Gemini Weekly Horoscope 30 June to 6 july 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 30 जून-6 जुलाई 2024 तक का समय कई राशियों के लिए खास रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मिथुन राशि वालों के लिए जुलाई महीने का पहला सप्ताह कैसा रहेगा.


बात करें मिथुन (Mithun Rashi) की तो, यह राशिचक्र की तीसरी राशि है, जिसके स्वामी बुध हैं. ज्योतिष के अनुसार 30 जून से 6 जुलाई तक का समय मिथुन राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा.


इस सप्ताह आपको किए गए हर काम का अच्छा लाभ मिलेगा. घर-परिवार में भी माहौल खुशनुमा बना रहेगा और धन लाभ के भी योग बनेंगे. जानते हैं मिथुन राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


मिथुन राशि साप्ताहिक राशिफल (Mithun Saptahik Rashifal 2024)



  • आपके लिए सप्ताह का शुरुआत (Week Starting) शुभ फलदायक रहेगा. रोजी-रोजगार से जुड़ी दिक्कतें दूर होंगी. वहीं पहले से कार्यरत लोगों को दफ्तर (Office) में नई जिम्मेदारी (New Responsibility) मिल सकती है. आर्थिक दृष्टि से आपके लिए फायदेमंद रहने वाला है. पूर्व में किसी योजना में किए गए निवेश का आपको बड़ा लाभ मिल सकता है.

  • कारोबार को विस्तार देने की योजना फलीभूत होती नजर आएगी.बाजार (Market) में फंसा धन भी अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा. यदि आप लंबे समय से प्रॉपर्टी में खरीद-बिक्री (Property Sale and Purchase) की प्लानिंग बना रहे थे तो आपको इस दिशा में बड़ी सफलता हाथ लग सकती है. कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में फैसला (Decision) आपके हित (Favor) में आ सकता है.

  • घर-परिवार में सुख-शांति कायम रहेगी. किसी भी कार्य को करते समय आपको स्वजनों का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा. सप्ताह के मध्य में करियर-बिजनेस (Career-Business) से जुड़ी यात्रा (Traveling) करनी पड़ सकती है. यात्रा सुखद, लाभप्रद एवं नए संबंधों का विस्तार करने वाली रहेगी. प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी. प्रेमी (Love Partner) के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा. वैवाहिक जीवन (Married Life) सुखमय बना रहेगा.


ये भी पढ़ें: Taurus Weekly Horoscope (30 June-6 July 2024): शुभता और सौभाग्य वाला रहेगा सप्ताह, पढ़ें वृषभ राशि का वीकली राशिफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.