Gemini Weekly Horoscope: इस सप्ताह जटिलताएं अधिक नजर आ सकती हैं और अनिश्चय के भंवर में फंस सकते हैं. इस समय सभी मामले में बहुत अधिक सावधानी बरतें. ऐसा करने से आने वाले दिनों में न केवल आय का स्तर बढ़ेगा बल्कि चल रही समस्याओं में कमी आएगी. ऊर्जावान होकर कार्य करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. हंसी मजाक में कोई व्यक्ति आपको कुछ बोल देता है, तो उसको मजाक तक ही सीमित रखें. मजाक की बातों को दिल पर नहीं लेना चाहिए. यदि लगातार आप मन में भार लिए रहेंगे तो यह भविष्य के लिए ऐसा करना ठीक नहीं. भाग्य आपके साथ है आप अपने कठिन परिश्रम से मंजिल प्राप्त कर सकते हैं. इस नवरात्रि मां दुर्गा जी के साथ गणेश जी की आराधना करनी चाहिए, खासकर जिन राशि के बच्चों की परीक्षा चल रही है.
 
आर्थिक एवं करियर: इस सप्ताह विदेश में नौकरी ढूंढने वालों को शुभ समाचार मिल सकते हैं. 30 तारीख के बाद से उच्च स्थान तक पहुंचने के लिए कठिन श्रम का सहारा बेहद लाभकारी सिद्ध होगा. करियर में तकनीकी का प्रयोग उन्नति दिलाने में बहुत मददगार साबित होगा. ऑफिशियल कार्य को पूर्ण करने में कोई कठिनाई आती है, तो खुद को अपडेट करते हुए कमियों को दूर करना होगा. व्यापारियों को धन लॉस के प्रति अलर्ट रहना चाहिए. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या बिजली से संबंधित कार्य करने वालों को मुनाफा हाथ लगेगा, ग्राहकों की आवाजाही लगी रहेगी. व्यापारिक वर्ग को बड़े निवेशों से बचना चाहिए. जो लोग सेल्स या मार्केटिंग से संबंधित कार्य करते हैं उनको अतिरिक्त लाभ मिलने की प्रबल संभावना है. 


स्वास्थ्य: सेहत को लेकर आपको कोई घाव है तो सचेत रहें, ग्रहों की स्थितियां इंफेक्शन करा सकती है. घुटने से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, यदि आपको आर्थराइटिस की समस्या है, तो उससे संबंधित दवाई खाना व व्यायाम दिनचर्या में शामिल करना होगा. छोटी से छोटी समस्या को अनदेखा न करें. शुगर जैसी समस्या हो सकती है. एक विशेष बात ध्यान रखनी है, कि अत्यधिक क्रोध न करें, अन्यथा रक्तचाप बढ़ सकता है. कान में दर्द को लेकर परेशान रहेंगे यदि अधिक देर तक ईयर फोन का यूज करते हैं तो अलर्ट रहें.
 
परिवार एवं समाज: सप्ताह के शुरुआती दिनों में  घरेलू वातावरण प्रफुल्लित रहेगा, घर के वरिष्ठ एवं वृद्ध लोगों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो सकती है. परिवार में महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ेंगे, जिसमें पिता के साथ चर्चा अवश्य करनी चाहिए वर्तमान में उनके बताई गई बातों का पालन करें. घर का खर्च आपके सामने आ सकता है, तो इसलिए उसे प्लान कर लेना चाहिए. ज़मीन खरीदने व बेचने की प्लानिंग कर रहें हैं तो उस पर विचार किया जा सकता है. संतान की पढ़ाई को लेकर सजग रहना चाहिए, उनके विकास के लिए कुछ देर उनके साथ व्यतीत करना होगा.


आर्थिक संकट को न्यौता देते हैं घर में लगे ये प्लांट, अगर आपके यहां भी हैं तो तुरंत हटा लें


 
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अप्रैल का महीना विशेष होने जा रहा है. इस महीने तीन महत्वपूर्ण ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं.