Gemini Weekly Horoscope : इस सप्ताह शुरुआत बहुत गर्मजोशी के साथ करना होगा कार्य बने या न बने आपको सप्ताह के अंत तक हार नहीं माननी है. महत्वाकांक्षा को कम रखें, जिससे समय ठीक होने पर स्वतः ही संकट दूर हो जाएंगे. मन में नकारात्मकता रहेगी. किताबें पढ़ने से नकारात्मक विचारों से मुक्ति मिलेगी. कार्य करने से पहले उसकी सूची तैयार कर लेनी चाहिए, हो सकता कि किंहीं कारणों के चलते महत्वपूर्ण कार्य रह जाएं, जिसको लेकर सप्ताह मध्य तक मानसिक तनाव का सामना करना पड़े. हो सकता है कार्यों में रुकावट अधिक आए लेकिन आपको मेहनत करने से पीछे नहीं हटना है, मेहनत बेकार नहीं जाएगी.
आर्थिक एवं करियर- आलस्य को दूर करते हुए कार्य में लगना होगा क्योंकि ग्रहों की स्थितियाँ थोड़ा-सा आलसी बना सकती हैं, जिससे आपके कार्य बाधित होंगे. व्यापार के सिलसिले में यदि कोई मीटिंग है तो उसमें सफलता मिलने के आसार दिखाई दे रहें है. बिज़नेस यदि पार्टनरशिप में शुरू करने की सोच रहें है तो नए वर्ष की शुरुआत तक रुक जाना चाहिए. व्यापारियों को इस विषम परिस्थिति में शांति के साथ व्यापार करते रहना चाहिए. जो लोग सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत है उनको नये प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए अधिक प्रयास करना पड़ सकता है. ऑफिस में सहयोगियों व अधीनस्थों पर बेवजह का हुक्म चलाना आपको महँगा पड़ सकता है. कपड़ों के कारोबार से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह शुभ रहेगा.
स्वास्थ्य- इस सप्ताह लापरवाही की वजह से आपको ठण्ड लग सकती है, अपना विशेष ध्यान रखें तथा आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें.अपने स्वास्थ्य को लेकर आहार पर फोकस करना होगा. काम अधिक है तो शरीर को पौष्टिक भोजन की भी आवश्यकता होगी. ऐसे में केवल पेट भरने से काम नहीं चलेगा.पानी से इंफेक्शन होने की आशंका है इसलिए बाहर का पानी पीने के बजाएं घर से ही पानी लेकर चलें. गर्भवती महिलाओं को तनाव लेने से बचना चाहिए, अधिक तनाव स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है.यदि आप जिम जाते हैं, तो बिना इन्स्ट्रक्टर की सलाह के कोई एक्सर्साइज न करें, नहीं तो कमरबंद नसों में खिंचाव हो सकता है
परिवार एवं समाज- कुछ पारिवारिक मामलों को लेकर भाईयों के मध्य तनाव उत्पन्न हो सकता है आपसी संबंधों में खटास न आने दे, विवादित बातों को भी अपनी सूझ-बूझ से समाप्त करना ही सही रहेगा. घर के वरिष्ठ सदस्यों की सलाह व मार्गदर्शन पर जरूर ध्यान देना चाहिए. परिवार के छोटो व संतान की गतिविधियों पर भी उचित नजर रखना जरूरी है. समााजिक रुप से किसी खास व्यक्ति के द्वारा आर्थिक सहयोग मिलने से स्वयं को भावनात्मक रूप से काफी मजबूत महसूस करेंगे. परिवार के जिस व्यक्ति से बार-बार विवाद रहित बातों हो रही है उनके साथ अपने रिलेशन को सुधारने का प्रय़ास आपको करना चाहिए. नए वर्ष की शुरुआत अपनों के साथ करें.