Gemini Weekly Horoscope : इस सप्ताह आपको क्रोध के प्रति सजग रहना होगा, तो वहीं आपका अहंकार किसी के हृदय को चोट पहुंचाने वाला हो सकता है. ऐसी स्थिति में आपको शांत चित होकर ही किसी से वार्तालाप करना चाहिए. दिमाग में सकारात्मक विचारों का प्रवाह होगा जिससे आपको कार्य करने की ऊर्जा मिलेगी. लाभ कमाने के लिए सोशल नेटवर्क पर भी ध्यान देते रहना चाहिए. आपके खर्चों में बढ़ोत्तरी हो सकती है. देखा जाए तो यह आपके खुद से निमंत्रण दिए गए हैं. कलाक्षेत्र से जुड़े लोगों को अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रयोग करना होगा. महत्वाकांक्षा पूरी होती दिख रही है, कोई सुखद समाचार मिलेगा. 


आर्थिक एवं करियर- ऑफिस के कार्यों में अच्छी सफलता मिलने के योग बन रहें हैं, निर्धारित लक्ष्यों के प्रति फोकस्ड रहेंगे.ऑफिशियल कार्यों के साथ सोशल नेटवर्क पर भी ध्यान देना चाहिए. यदि आप नया व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो अभी रूक जाना बेहतर होगा, फाइनेंशियल समस्या आने की आशंका बन रही है. कार्यक्षेत्र में नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें, साथ ही दूसरों पर अधिक विश्वास आपको परेशानी में डाल सकती है. व्यापार में छोटे-मोटे लाभ मिलने की संभावना है, लम्बे समय से जिस अवसर की प्रतीक्षा में थे वह भी अब प्राप्त हो सकता है. आयुर्वेद औषधि एवं खाद्य पदार्थों का कारोबार करने वालों को अतिरिक्त लाभ प्राप्त होने की संभावना है. 


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की दृष्टि से इस सप्ताह अपनी दिनचर्या को ठीक करने पर फोकस करना होगा क्योंकि बिगड़ी दिनचर्या व खाने पीने की अनियमितता भी कई रोगों का कारण बन सकती है. वहीं दूसरी ओर खानपान में फाइबर के बने खाद्य-पदार्थों का अधिक सेवन करना आपके स्वास्थ्य के लिए उत्तम रहेगा. सप्ताह मध्य के बाद गर्भवती महिलाएं अपनी सेहत को लेकर अलर्ट रहें, छोटी सी परेशानी को भी अनदेखा करना वर्तमान समय के लिए सही नहीं है. स्वच्छता का ध्यान रखें खासकर महामारी को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है मास्क आदि का प्रयोग करते रहें व दूसरों को भी इसके प्रयोग की सलाह दें.


यह भी पढ़ें: Astrology : इस राशि की लड़कियां होती हैं चंचल और होशियार, गलत बात पर नहीं करती हैं समझौता


परिवार एवं समाज- घर में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा. मांगलिक कार्य  की रूप रेखा बन सकती हैं. परिवार के लोगों  के साथ अच्छा समय बिताएंगे. उनके साथ कोई इनडोर गेम खेलने का प्लान कर सकते है. छोटे बच्चों को सभ्यता और संस्कार का पाठ माता-पिता के द्वारा पढ़ाया जाना चाहिए, वर्तमान समय में बच्चों के साथ अधिक समय व्यतीत करें. आस-पास के लोगों के साथ भी संबंध अच्छे रखें. यदि कोई व्यक्ति आपसे किसी प्रकार की सहायता के लिए अनुरोध करता है तो उसकी सहायता अवश्य करें. जरूरतमंद को अपनी क्षमतानुसार दान भी कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: Chanakya Niti : माता-पिता की इन आदतों का संतान पर पड़ता है बुरा प्रभाव