Gemini Weekly Horoscope 15 to 22 December 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 15-22 दिसंबर 2024 तक का समय कई राशियों के लिए खास रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मिथुन राशि वालों के लिए नए सप्ताह के आने वाले सात दिन कैसे रहेंगे.


बात करें मिथुन (Mithun Rashi) की तो, यह राशिचक्र की तीसरी राशि है, जिसके स्वामी बुध हैं. ज्योतिष के अनुसार 22 से 22 दिसंबर 2024 तक का समय मिथुन राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ फलदायी रहने वाला है. आइये जानते हैं मिथुन राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


मिथुन राशि साप्ताहिक राशिफल (Mithun Saptahik Rashifal 2024)



  • सप्ताह की शुरुआत आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. कामकाज की अधिकता के चलते मन परेशान रहेगा. आपको अपने समय, ऊर्जा और धन का प्रबंधन करके चलना होगा अन्यथा आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक दिक्कतें झेलनी पड़ सकती है. आपके भीतर विलासिता एवं बेवजह का दिखावा करने की प्रवृत्ति पनप सकती है,

  • फिजूलखर्ची से बचें अन्यथा उधार मांगने की नौबत आ सकती है. यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको बाजार में आई मंदी का सामना करना पड़ सकता है. बिजनेस से जुड़ा कोई भी सौदा करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी. नौकरी पेशा वालों को ऑफिस में सहकर्मियों के साथ उलझने से बचते हुए अपने टारगेट पर ध्यान देना उचित रहेगा.

  • सप्ताह के मध्य में चल-अचल संपत्ति से संबंधित विवाद आपकी परेशानी का बड़ा कारण बन सकते हैं. आपको किसी भी विवाद को सुलझाते समय अपने अहंकार को आड़े आने से बचाना होगा. रिश्ते-नाते की दृष्टि से आपके संबंधों में कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति ला सकता है. आप किसी को कहते क्या हैं और उस तक पहुंचता क्या है, अपनी बात को बयां करते समय इस बात का आपको पूरा ख्याल रखना होगा.

  • संतान से जुड़ी समस्याएं आपकी परेशानी का बड़ा कारण बन सकती है. प्रेम-प्रसंग में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं और उसका बेवजह का प्रदर्शन करने से बचें अन्यथा बेवजह की परेशानियों के साथ सामाजिक कलंक लगने की आशंका है.


ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: कुंभ में अखाड़ा क्या होता है, ये किसके प्रतीक माने गए हैं








Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.