Gemini Weekly Horoscope 22 to 28 December 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 22-28 दिसंबर 2024 तक का समय कई राशियों के लिए खास रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मिथुन राशि वालों के लिए नए सप्ताह के आने वाले सात दिन कैसे रहेंगे.
बात करें मिथुन (Mithun Rashi) की तो, यह राशिचक्र की तीसरी राशि है, जिसके स्वामी बुध हैं. ज्योतिष के अनुसार 28 से 22 दिसंबर 2024 तक का समय मिथुन राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ फलदायी रहने वाला है. आइए जानते हैं मिथुन राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
मिथुन राशि साप्ताहिक राशिफल (Mithun Saptahik Rashifal 2024)
- सप्ताह की शुरुआत ज्यादा शुभता और लाभ लिए हुए है. आपको किसी बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. यदि आप लंबे समय से प्रॉपर्टी की खरीद और बिक्री की योजना बना रहे थे तो आपकी यह ख्वाहिश पूरी हो सकती है.
- पैतृक संपत्ति में आ रही अड़चनें दूर होंगी. नौकरी पेशा वालों के ऑफिस में अनुकूलता बनी रहेगी. अतिरिक्त आय (Extra Income) के मौके आपके हाथ लग सकते है. बेरोजगारों (Unemployed Person) को मनचाहे रोजगार की प्राप्ति होगी.
- वहीं पहले से कार्यरत लोगों की मनचाहे जगह पर ट्रांसफर और प्रमोशन की ख्वाहिश पूरी हो सकती है. ऑफिस में आपकी पोस्ट में वृद्धि के योग बनेंगे. सोचे हुए काम समय से पूरे होंगे. उसमें आपको यथोचित प्रगति एवं लाभ होता हुआ दिखाई देगा.
- अचानक से पिकनिक के योग बनेंगे. इस दौरान की जाने वाली यात्रा सुखद साबित होगी. रिश्ते-नाते की दृष्टि से आपके लिए अत्यंत ही शुभ रहने वाला है. घर-परिवार में धार्मिक-आध्यात्मिक कार्य संपन्न होंगे. परिवार के साथ अधिक समय व्यतीत होने के कारण पारस्परिक संबंधों में मधुरता बनी रहेगी.
- यदि आप अभी तक सिंगल हैं तो आपके जीवन में किसी की एंट्री हो सकती है. पूर्व में चले आ रहे प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. प्रेमी (Love Partner) के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे.
ये भी पढ़ें: Taurus Weekly Horoscope (22 to 28 Dec 2024): वृषभ राशि साप्ताहिक राशिफल, जल्दबाजी पड़ सकती है भारी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.