Gemini Weekly Horoscope 6 To 12 June 2022 : मिथुन राशि वालों को इस हफ्ते बीते दिनों के गए परिश्रम का फल प्राप्त हो सकता है. इस हफ्ते आपके आनंद में वृद्धि होगी. सुख- सुविधाओं की जो चाहत आपके मन के किसी कोने में थी वो इस सप्ताह पूरी हो सकती है. मिथुन राशि वालों के लिए ये सप्ताह कैसा होने वाला है, आइए जानते हैं आपका साप्ताहिक राशिफल-


मिथुन साप्ताहिक राशिफल (Gemini Weekly Horoscope)- इस सप्ताह जहां एक ओर सुख सुविधाओं में खर्च करना पड़ेगा, तो वहीं दूसरी ओर लग्जरी लाइफ को अपनाएंगे. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह अच्छा होगा. सप्ताह मध्य में मीटिंग की रूपरेखा बन सकती है, यदि ऐसी स्थिति बनती है तो पहले से ही कामकाज की सूची तैयार रखनी होगी. व्यापार की नयी शुरुआत कर सकते हैं, ग्रहों का कांबिनेशन लाभ दिलाएगा. 


युवा वर्ग क्रोध पर कंट्रोल कर उसे सही दिशा में प्रयोग करें. लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करें. यदि इस बार आप यात्रा पर जा रहें हैं तो स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए, मौसम के बदलाव व खानपान में लापरवाही आपको परेशान कर सकती है. पैतृक संपत्ति से लाभ की उम्मीद है. मिथुन राशि वाले इस हफ्ते संबंधों को मजबूत करने पर भी जोर दे सकते हैं. ऐसा करना आपके लिए अच्छा रहेगा. इस हफ्ते जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. महत्वपूर्ण मामलों में जीवनसाथी की सलाह लाभकारी साबित हो सकती है. यदि पुराना रोग है तो उसे गंभीरता से लें, सेहत के मामले में लापरवाही न बरतें.


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Shani Transit 2022 : शनि 'वक्री' के बाद अब इस राशि में करेंगे राशि परिवर्तन, इन राशि वालों को उठाना होगा नुकसान


Astrology : दोस्त बनाने में बहुत माहिर होते हैं इस राशि के लोग, इनकी मीठी बातों से लोग हो जाते हैं बहुत जल्दी इंप्रेस


Weekly Horoscope (6 To 12 June 2022) : मेष राशि वालों को इस हफ्ते खर्चों पर लगानी होगी रोक, जानें अपना साप्ताहिक राशिफल