Gemini Weekly Horoscope : मिथुन राशि वालों को मिलेगा संघर्ष का मीठा फल, करियर में उन्नति के मिलेंगे संकेत
Gemini Weekly Horoscope : मिथुन राशि वालों के लिए ये सप्ताह (20 से 26 दिसंबर) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मिथुन राशि का साप्ताहिक राशिफल
Gemini Weekly Horoscope : मिथुन राशि वाले इस सप्ताह खुद को सकारात्मकता रखते हुए नयी-नयी चीजों को सीखने पर फोकस करना चाहिए. सप्ताह के दो दिन उपरान्त ही ऊर्जा का संचार तेजी के साथ होने लगेगा. आलस्य से बचना होगा, तो वहीं दूसरी ओर व्यवहार में चिड़चिड़ाहट अपनों को परेशान कर सकता है. जब कुछ नया करने जा रहें हो तो अधिक एक्टिव रहना होगा. मानसिक और शारीरिक गतिविधियों का तालमेल अच्छा रहेगा. जो टेक्नोलॉजी के मामले में थोड़े से पीछे हैं, समय की मांग को देखते हुए और ग्रह स्थितियों को समझते हुए इसका फायदा उठाना होगा. जिन चुनौतियों का सामना आप कर चुके हैं उससे शुभ परिणाम मिलेंगे, और प्रसन्नता का अनुभव करेंगे.
आर्थिक एवं करियर- इस सप्ताह प्राइवेट सेक्टर से जुड़े लोग महत्वपूर्ण कार्य में अधिक परिश्रम करने से ही संतोषजनक फल की प्राप्ति कर पाएंगे. सहकर्मियों के कार्यों में हस्तक्षेप करने से बचे, तो वहीं दूसरी ओर ऑफिशियल कार्य को पूरा करने में अधिक समय खर्च करना पड़ सकता है. उच्चाधिकारी के साथ भी आपको तालमेल बना कर चलना है उनके साथ कम्युनिकेशन गैप से बचकर रहें. डेटा सेविंग को लेकर अलर्ट रहें मोबाइल और लैपटॉप का बैकअप लें. व्यापार में आर्थिक व्यय का सामना करना पड़ सकता है, सावधान रहें. नये सम्पर्क बनेंगे के लिए सोशल और फोन पर एक्टिव रहना चाहिए, क्योंकि यह आपके व्यापार को बढ़ाने में मुख्य रोल निभा रहें हैं. व्यापारी वर्ग को फाइनेंस से संबंधित प्लानिंग इस बार से शुरू कर देनी चाहिए.
स्वास्थ्य- ऑयली फूड के सेवन से बचना आपके लिए लाभकारी रहेगा. हृदय रोगी खासकर इस बात ध्यान रखें. यदि आप किसी प्रकार का नशा करते हैं तो उसको त्यागने का यह सही समय है क्योंकि अंतरिक्ष में विषाक्त ग्रह आपके मुख में इंफेक्शन पैदा कर सकते हैं या फिर असाध्य रोग भी दे सकते हैं. सप्ताह मध्य में मुंह और दांतों से संबंधित परेशानियां सामने आ सकती है. यदि आप किसी बीमारी की दवाइयों का सेवन करते हैं तो उसे नियमित रखना होगा. शुगर जैसी समस्या हो सकती है,जो पहले से रोगी हैं वह समय समय पर इसकी जांच करते हैं. एक विशेष बात ध्यान रखनी है, कि अत्यधिक क्रोध कतई न करें, अन्यथा रक्तचाप बढ़ सकता है.
परिवार एवं समाज- अपनों के साथ समय व्यतीत करें. सबके साथ घर पर ही डिनर पार्टी भी प्लान कर सकते हैं, इससे अपनों का प्यार मिलेगा. जिन लोगों का इस सप्ताह जन्मदिन है उन्हें अपनों से अच्छे उपहार मिलने की संभावना है. आप किसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो परिवार वालों से साझा करें. ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव आपके संतान के स्वास्थ्य में गिरावट ला सकता है, संतान यदि छोटी है तो उसका विशेष ख्याल रखें. जीवनसाथी के साथ अधिक कटु वचन का प्रयोग आपको परेशानी में डाल सकता है. घर में सभी लोग बहुत ही हर्षित भाव के साथ एक दूसरे का मनोबल बढ़ाएं, ऐसे में किसी के साथ वाद-विवाद चल रहा था तो पुरानी सभी नकारात्मक बातों को भुला कर, नये सिरे से रिश्तों की शुरुआत करना चाहिए.
मिथुन राशि वालों टीम वर्क में काम करते हुए दिखाना होगा टैलेंट
आयु का पैमाना वर्ष नहीं सांस, स्वर साधना से बढ़ा सकते हैं प्राण वायु