Gemini Weekly Horoscope : मिथुन राशि वालों के ईश्वर के प्रति आस्था में वृद्धि का समय, नए लोगों का संपर्क दिलाएगा लाभ
Gemini Weekly Horoscope : मिथुन राशि वालों के लिए ये सप्ताह (13 से 19 दिसंबर 2021) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं मिथुन राशि का साप्ताहिक राशिफल.
![Gemini Weekly Horoscope : मिथुन राशि वालों के ईश्वर के प्रति आस्था में वृद्धि का समय, नए लोगों का संपर्क दिलाएगा लाभ Gemini Weekly Horoscope The time of Gemini's increase in faith in God contact with new people will bring benefits Gemini Weekly Horoscope : मिथुन राशि वालों के ईश्वर के प्रति आस्था में वृद्धि का समय, नए लोगों का संपर्क दिलाएगा लाभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/10/f60658c937d5c06d38318eba28183944_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gemini Weekly Horoscope: इस सप्ताह मानसिक व शारीरिक स्थिति सामान्य रहने वाली है. खुद को सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रखें. अनावश्यक क्रोध से परहेज करना नुकसानदेह हो सकता है. अपनी बात कहने से पहले दूसरों की बात सुनने का प्रयास करें. प्लानिंग से किए गए काम सफल रहेंगे. आध्यात्मिक विषयों में चिन्तन बढ़ेगा, अध्ययन और मनन के विशेष में रुचि रहेगी. सूर्य भगवान के प्रति आस्था बढ़ाए, आत्मबल में बढ़ोत्तरी होगी. आस्था के साथ-साथ उनके स्वभाव को समझना होगा. सूर्य सदियों से नियमित है यानी हर कार्य समय पर करते हैं, उनकी इस बात का अनुसरण टाइम और मैनेजमेंट पर फोकस बढ़ाएगा.
आर्थिक एवं करियर- इस सप्ताह ऑफिस में सभी का सहयोग मिलेगा. ऑफिस में नियमों का पालन करें, कोई भी ऐसा कार्य न करें, जो बॉस की नजर में आपकी छवि को खराब कर दे. वरिष्ठों की सलाह के मुताबिक काम करना फायदेमंद होगा. मीडिया से जुड़े लोगों को सजग रहने की जरूरत है. कारोबार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण कार्यों के कारण भागदौड़ करनी पड़ सकती है. कोई सरकारी कामकाज अटका है तो उसे पूरा करने का यह समय बिल्कुल सही है. नए लोगों से संपर्क बढ़ाएं, लाभ मिलेगा. व्यापारी आपसी तालमेल से अच्छा लाभ कमा पाएंगे, ग्राहकों की पसंद को प्राथमिकता देने की जरूरत होगी. ग्राहकों से अच्छे से बर्ताव करें. कपड़ों का कारोबार कर रहे हैं तो नए सामानों के डिस्प्ले जरूर करें.
स्वास्थ्य- इस सप्ताह सेहत में अनिद्रा की परेशानी घेर सकती है. दिनचर्या व्यवस्थित करें, खानपान को लेकर भी सजगता की जरूरत है. थायराइड के मरीजों को सजग रहना होगा. दुर्घटना का समय चल रहा है, हो सकता है कि गिरने से चोट लग जाए. सीढ़ियों से उतरते और चढ़ते समय भी सचेत रहें. पिता के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रह सकती है. जो लोग अधिक टीवी, मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें सेहत संबंधी समस्याएं घेर सकती है. स्वास्थ्य में छोटी-छोटी समस्याओं के प्रति सतर्क रहें, तत्काल इलाज कराएं. महामारी के प्रति भी चूक खतरनाक हो सकती है.
परिवार एवं समाज- इस सप्ताह पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है, घर परिवार से दूर रह रहे परिजनों से बातचीत कर मन को प्रसन्नता मिलेगी. प्रियजनों से उपहार मिल सकता है. यदि कोई पुराना विवाद चल रहा है तो निपटाने की कोशिश करें. उसमें बढ़ावा भविष्य में बड़ी परेशानी दे सकता है. परिवार में कोई धार्मिक आयोजन हो सकता है. घर में भाई-बहन को धैर्य रखने और फोकस रखते हुए काम करने की सलाह दें. बड़े लोगों से बेवजह की बहस करने से बचें. इसको लेकर मुश्किल परिस्थितियां पैदा हो सकती है. जो भी बोले सोच-समझकर बोलें. घर के सदस्यों को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है. जीवनसाथी के साथ किसी बात पर असहमति होगी.
यह भी पढ़ें:
Astrology: लकी होती हैं ऐसी लड़कियां, जिनका नाम इन 'अक्षर' से शुरू होता है
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)