Gemini Yearly Horoscope 2024: लव लाइफ में उत्तम रहेगा मिथुन राशि वालों के लिए साल 2024, जानें राशिफल
Gemini Yearly Horoscope 2024: साल 2024 की शुरुआत में जानें टैरो कार्ड से आपना मिथुन राशि का पूरे साल का राशिफल. जानें अपने आने वाले साल को और बेहतर बनाने के लिए क्या करें. मिथुन राशि का वार्षिक राशिफल
![Gemini Yearly Horoscope 2024: लव लाइफ में उत्तम रहेगा मिथुन राशि वालों के लिए साल 2024, जानें राशिफल Gemini Yearly Horoscope 2024 in hindi mithun rashi rashifal 2024 predictions by tarot card Gemini Yearly Horoscope 2024: लव लाइफ में उत्तम रहेगा मिथुन राशि वालों के लिए साल 2024, जानें राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/29/2061fb3c09ba37f64bf6baed7d5e5aed1703867376822660_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gemini Yearly Horoscope 2024: इस साल भाग्य की मदद से सफलता मिलती हुई दिख रही है. साल की शुरुआत आर्थिक रूप से अच्छी है और साल का दूसरा भाग यानि जुलाई के क़रीब या उसके बाद आपके लिए कार्य क्षेत्र में नए अवसर आएंगे. कार्य स्थल पर आपको कामयाबी मिले ऐसा साल है ये. शुरुआती दौर में सेहत का ख़ास ख्याल रखना होगा. त्वचा और पीट से जुडी समस्याएं रह सकती है. इस साल हड्डियों में दर्द बना रह सकता है, इसलिए सेहत को लेकर कोई कोताही नहीं बरतेंगे, कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे .
सिंगल लोगों को साल की शुरुआत में कोई रोमांटिक अवसर मिल सकता है. साल की शुरुआत खुशनुमा होगी. लेकिन साल की शुरुआत में शादी शुदा जोड़ो को संभल कर चलने की ज़रूरत है. किसी तरह का अंहकार या बुरा बर्ताव या गुस्सा आपके घर में कलह करवा सकता है. ये ध्यान रखें की लक्ष्मी वहाँ वास करती है जहा पति पत्नी में कलह नहीं होता. ये जानने के बावजूद इंसान अगर अपने अहम की वजह से रिश्तो में अपना कंट्रोल कायम रखने के लिए सामने वाले का दिल जानबूझकर दुखाता है तो उसका कर्म ही उसका मालिक है.
वर्क प्लेस पर अज्ञात शत्रु का भय बना रहेगा. आप लीड करना चाहेंगे या किसी तरह का ट्रेंड सेट करना चाहेंगे. जिसके चलते कुछ मसले साल के दूसरे भाग में आपको हो सकते हैं. लेकिन ये साल आपको नाम दिलवा सकता है, यश प्राप्ति का साल है कई मिथुन राशि के जातकों के लिए. जहाँ ये साल आर्थिक तौर पर लाभदायक है वहीं खर्चो पर भी उतना ही नियंत्रण रखना होगा और अपने इमोशनल एनर्जी को बचा कर चलने की ज़रूरत रहेगी.
लम्बी दूरी की यात्राएं करेंगे जिनसे लाभ प्राप्त होगा. इम्पोर्ट - एक्सपोर्ट के बिज़नेस करने वालो के लिए ये साल अच्छा है. विदेश से लाभ के योग साल के मध्य में आपके लिए बनते हैं. साल की शुरुआत में स्टॉक एंड ट्रेंडिंग में मुनाफा हो सकता है. इस साल परिवार से भी सहयोग मिलेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)