Gemini Yearly Horoscope 2025: मिथुन राशि वालों के लिए 2025 का समय मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा. इसमें शिक्षा संबंधित शुभ फल मिलने की अधिकता रहेगी तथा बाकी अन्य क्षेत्र में कार्य बिगड़ने की संभावना अधिक होगी. धन के मामलों में संघर्ष करना पड़ेगा तथा धार्मिक कार्यों की दृष्टि से यह साल बहुत अच्छा रहेगा और विदेश यात्रा के अवसर भी मिलेंगे.


वर्ष के शुरू से लेकर मई 2025 तक वाहन खरीदने तथा भूमि लाभ के योग बनेंगे और प्रॉपर्टी में कोई नया प्रोजेक्ट भी शुरू कर सकते हैं. यात्राएं भी इस समय बहुत अधिक रहेगी तथा कभी-कभी क्रोध की अधिकता होगी. वर्ष के मध्य भाग से शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति के योग शुरू होंगे तथा वर्ष के अंत तक शिक्षा के क्षेत्र में बड़े लाभ प्राप्त होंगे. जो लोग शिक्षक क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें इस समय विशेष उन्नति का लाभ मिलेगा.


जनवरी-फरवरी:- जनवरी तथा फरवरी का महीना कुछ खर्चों वाला तथा विघ्नों वाला रहेगा. शुरुआत के समय में परिवार में किसी शुभ कार्य पर खर्च हो सकता है जिसमें लाभ मिलेगा, लेकिन अपने स्वास्थ्य की प्रति सावधान रहने की आवश्यकता है. मित्र बांधवों से विवाद भी बना रहेगा. फरवरी में अनेक प्रकार की विभिन्न परेशानियां अचानक ही आ खड़ी होगी तथा बहुत अधिक संघर्ष के बाद कार्य सुचारू रूप से चलेंगे.


मार्च-अप्रैल:- मार्च तथा अप्रैल का महीना बहुत अधिक संघर्ष वाला रहेगा इस समय व्यर्थ की यात्रा में धन बर्बाद हो सकता है तथा सिर दर्द जैसी परेशानी भी हो सकती है. सर में चोट लगने का भय भी बना रहेगा. बाहरी स्थान पर किसी भी प्रकार की अनावश्यक यात्रा न करें और अप्रैल के महीने में परिवार में किसी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है तथा विवाद भी संभव रहेगा.


मई-जून:- मई तथा जून के महीने में शुरुआत का समय कुछ संघर्षकारी रहेगा. इस समय कार्य में विलंब हो सकते हैं तथा नए प्रोजेक्ट अटक सकते हैं. बहुत अधिक बहुत भाग दौड़ तथा मुश्किलों के पश्चात कार्य बनना शुरू होंगे तथा संतान पक्ष से भी कुछ चिंता हो सकती है. नौकरी करने वाले जातकों के लिए ट्रांसफर जैसी परिस्थितियों भी उत्पन्न हो सकती है. काफी अधिक मेहनत के बाद शुभ परिणाम मिलेंगे तथा धन प्राप्ति सामान्य स्तर की रहेगी. जून के अंत में अलग-अलग परेशानियां सामने होगी लेकिन परेशानियों से निकल जाएंगे.


जुलाई-अगस्त:- जुलाई तथा अगस्त का महीना बहुत शुभ रहने वाला है. इस समय परिवार में खुशियों का माहौल बनेगा तथा वैवाहिक जीवन में समृद्धि बढ़ेगी जीवनसाथी की ओर से कुछ शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. जीवनसाथी की कोई उन्नति भी हो सकती है. बाहरी स्थान पर यात्राएं करने पर भी लाभ मिलेगा तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के व्यवसाय में विस्तार होने की अच्छे योग बनेंगे. नौकरी करने वाले जातकों की मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी तथा उच्च अधिकारियों द्वारा सम्मानित भी किया जा सकते हैं.


सितंबर-अक्टूबर:- सितंबर तथा अक्टूबर का महीना थोड़े बहुत संघर्ष वाला रहेगा, लेकिन इस समय कोई पैतृक संपत्ति संबंधित कार्य संपन्न हो सकता है और लाभ भी पर्याप्त मात्रा में मिलेगा. वाहन खरीदने के योग भी बनेंगे और कहीं से धन प्राप्ति भी हो जाएगी. यदि कोई कार्य लंबे समय से अटका हुआ था तो शुरू हो जाएगा. अक्टूबर के महीने में धार्मिक कार्य संपन्न हो सकते हैं तथा परिवार में कोई धार्मिक आयोजन भी हो सकता है. तीर्थ यात्रा के योग बनेंगे और इस समय संतान की उन्नति के योग भी शुरू होंगे. संतान को सफलता मिल सकती है और शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे.


नवंबर-दिसंबर:- नवंबर तथा दिसंबर का महीना संघर्ष करी रहने के साथ-साथ कुछ लाभकारी भी रहेगा. इस समय ज्यादा संबंधित कुछ विवाद उत्पन्न हो सकते हैं और स्वास्थ्य भी बिगाड़ सकता है. विशेष तौर पर पेट के रोग और छाती के रोग परेशान कर सकते हैं. स्वास्थ्य कुछ दिन ढीला रह सकता है, लेकिन दिनचर्या सुचारू रूप से चलती रहेगी. इस समय खर्च अधिक रह सकते हैं और दूर के स्थानों में व्यर्थ की दौड़ धूप भी करना पड़ सकती है, लेकिन निर्वाह चलता रहेगा.


उपाय- प्रत्येक बुधवार तथा बृहस्पतिवार को विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें.


ये भी पढ़ें: Taurus Yearly Horoscope 2025: वृषभ वार्षिक राशिफल 2025, वर्ष के शुरुआत से अंत तक करेंगे संघर्ष




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.