Gomed Gemstone benefits and Wearing Rules: रत्न शास्त्र में रत्नों के महत्व के बारे में बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रत्नों का संबंध नवग्रहों से होता है, जिसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. रत्न के प्रभाव से कुंडली में चल रहे ग्रहों के बुरे प्रभाव को अनुकूल बनाया जाता है. रत्न शास्त्र में 9 रत्नों और 84 उपरत्नों के बारे में बताया गया है. बात करें गोमेद रत्न की तो इसका संबंध राहु ग्रह से होता है. गोमेद रत्न धारण करने से राहु दोष दूर होता है और जीवन में चल रही कई परेशानियां भी दूर होती हैं.


लेकिन गोमेद रत्न धारण करने का सकारात्मक लाभ आपको तभी मिलता है जब आप इसे सही नियम और विधि से धारण करते हैं. गोमेद या किसी भी रत्न को बिना ज्योतिष सलाह के धारण नहीं करना चाहिए. क्योंकि ज्योतिष आपको राशि, जन्म तिथि और कुंडली में चल रहे ग्रह-नक्षत्र की दशा के अनुसार किसी रत्न को धारण करने की सलाह देते हैं. कुंडली में राहु के दोष को दूर करने के लिए गोमेद रत्न धारण करना लाभकारी माना जाता है. जानते हैं गोमेद रत्न धारण करने के लाभ और नियम के बारे में.


किन्हें धारण करना चाहिए गोमेद


गोमेद का संबंध राहु से होता है और ज्योतिष में राहु को मकर राशि का स्वामी माना जाता है. ऐसे में मकर राशि वाले यदि गोमेद रत्न धारण करते हैं तो उनकी कुंडली में राहु की स्थिति मजबूत होगी. वहीं ऐसे लोग जिनकी कुंडली में राहु उच्च स्थान पर बैठा हो वे भी गोमेद धारण कर सकते हैं. इसके अलावा मिथुन, कुंभ, तुला और वृष राशि वाले जातकों के लिए भी गोमेद पहना लाभकारी होगा. कोर्ट-कचहरी और राजनीति कार्यक्षेत्र या तंत्र विद्या से जुड़े लोगों के लिए भी गोमेद धारण करना अच्छा माना जाता है.


गोमेद रत्न धारण करने के नियम



  • ज्योतिष के अनुसार गोमेद रत्न से शुभ फल की प्राप्ति के लिए इसे तभी धारण करें जब व्यक्ति की कुंडली में बुध, शुक्र और राहु की युति हो.

  • गोमेद रत्न को शनिवार के दिन धारण करना चाहिए. इसे चांदी या अष्टधातु की अंगूठी में जड़वाकर पहनने से लाभ होता है.

  • जातक की कुंडली में यदि राहु 12वें, 11वें, 5वें, 8वें या फिर 9वें स्थान पर हो तो ऐसे में गोमेद पहनने से नुकसान हो सकता है.

  • गोमेद रत्न के साथ मंगल, चंद्र और सूर्य ग्रह से जुड़े रत्नों को धारण नहीं करना चाहिए. इससे दुर्घटना होने की संभावना रहती है.

  • गोमेद रत्न को धारण करने से पहले आप किसी ज्योतिष की सलाह अवश्य लें.


ये भी पढ़ें: Shani Dev Upay: जूते चप्पल से जुड़ा यह उपाय भी शनि को कर देता है खुश, हर समस्या होती है दूर



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.