Aries Lucky Gemstones: कुंडली में ग्रहों की स्थिति का बहुत प्रभाव पड़ता है. रत्न शास्त्र के अनुसार राशि के आधार पर रत्न धारण करने से जीवन की समस्याओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है. रत्न धारण करने में राशि और ग्रहों की स्थिति का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है वरना इसके अशुभ परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं.
ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों से संबंधित अलग-अलग रत्न बताए गए हैं. आइए जानते हैं कि मेष राशि वालों को कौन सा रत्न धारण (Gemstones For Aries) करना चाहिए.
मेष राशि वालों को पहनना चाहिए मूंगा (Red Coral Gemstone for Aries)
रत्न शास्त्र में मेष राशि के लोगों के मूंगा बहुत शुभ माना गया है. मेष का स्वामी ग्रह मंगल होता है जिसका संबंधित रत्न मूंगा है. मूंगा मंगल को मजबूत बनाता है जिससे धन-वैभव बढ़ता है. यह स्वास्थ्य और रिश्तों को भी बेहतर करता है.
मेष राशि के लोगों को दाएं हाथ की कनिष्ठ या तर्जनी उंगली में मंगलवार के दिन लाल रंग का मूंगा रत्न धारण करना चाहिए. जिनका मंगल खराब हो उन्हें तांबे की धातु में मूंगा लगाकर पहनना चाहिए.
मेष राशि वालों के लिए हीरा शुभ (Diamond Is Lucky For Aries)
रत्न शास्त्र में मेष राशि के लिए हीरे को भी भाग्यशाली रत्न हीरा माना गया है. मान्यता है कि हीरा पहनने से मेष राशि वालों की कुंडली से सभी प्रकार के बुरे प्रभाव दूर हो जाते हैं. इनके सभी बिगड़े काम पूरे होने लगते हैं.
हीरा धारण करने से मेष के स्वामी मंगल की ऊर्जा जातक को लाभ देना शुरू कर देती है. इसके अलावा मेष राशि के जातकों को ब्लडस्टोन, पुखराज, नीलम और सूर्यकांत मणि भी धारण करने की सलाह दी जाती है.
ये भी पढ़ें
शुक्रवार के दिन रुपए-पैसों से जुड़ी ये गलती पड़ सकती है भारी, रुठ जाती हैं मां लक्ष्मी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.