Gemology Lucky Birthstone: ज्योतिष और रत्नशास्त्र (Ratna Shastra) में रत्नों का विशेष महत्व होता है. रंग-बिरंगे रत्न किसी न किसी ग्रह से संबंधित रखते हैं. ज्योतिषी (Astrologer) की सलाह से रत्न धारण करने पर कुंडली (Kundli) में चल रहे ग्रह दोष दूर होते हैं और जीवन में चल रही परेशानियां कम होती हैं.


लेकिन केवल कुंडली और ग्रह-नक्षत्र के आधार पर ही नहीं, बल्कि कुछ ऐसे भी रत्न होते हैं जिनका संबंध आपके जन्म महीने से होता है. इन्हें जन्म का पत्थर या फिर बर्थस्टोन कहा जाता है. जिस महीने में आपका जन्म हुआ हो उससे संबंधित रत्न धारण करने पर भाग्य और भविष्य पर इसका शुभ प्रभाव पड़ता है और साथ कई समस्याओं का निदान भी होता है. ये रत्न इतने प्रभावी माने जाते हैं कि आपका भाग्य भी बदल सकते हैं.


ज्योतिष में ऐसे रत्नों के बारे में बताया गया है, जिसे आप अपने बर्थमंथ के अनुसार धारण कर सकते हैं. वर्ष में 12 माह होते हैं और हर किसी का जन्म अलग-अलग महीने में होता है. माह के अनुसार रत्न भी अलग-अलग होते हैं, जिसे बर्थस्टोन कहा जाता है. आइये जानते हैं आपके जन्म के महीने के अनुसार आपको कौन सा रत्न धारण करना शुभ रहेगा.


जनवरी- गार्नेट (Garnet): जिन लोगों का जन्म साल के पहले महीने यानी जनवरी में होता है उनके लिए गार्नेट रत्न धारण करना शुभ होता है. गार्नेट को रक्तमणि या फिर तामड़ा भी कहा जाता है. दरअसल जनवरी माह में जन्मे लोगों का व्यक्तित्व अंतमुर्खी और वफादार होता है. इसलिए गार्नेट रत्न को धारण करने से यह आपके भीतर नकारात्मक विचारों से दूर करता है.


फरवरी-एमेथिस्ट (Amethyst): फरवरी महीने में जन्मे लोगों का लकी बर्थस्टोन एमेथिस्ट है. इस माह जन्मे लोग आध्यात्मिक और भावुक प्रवृत्ति के होते हैं. ऐसे में एमेथिस्ट रत्न धारण करने से आपको काम में सफलता मिलेगी और भाग्योदय होगा.


मार्च- एक्वामरीन (Aquamarine): मार्च महीने में जन्मे लोगों का लकी बर्थस्टोन एक्वामरीन है. इस मंथ जन्मे लोगों का व्यक्तित्व मिलनसार और आकर्षक होता है. अगल आ एक्वामरीन रत्न धारण करते हैं तो यह आपके बहुत भाग्यशाली साबित होगा. 


अप्रैल- हीरा (Diamond): जिनका जन्म अप्रैल महीने में होता है वे बहुत वफादार होते हैं और जिन्हे पसंद करते हैं उनके लिए सब कुछ न्योछावर कर देते हैं. ज्योतिष के अनुसार आपके लिए डायमंड या हीरा रत्न शुभ है.


मई- पन्ना (Panna): मई में जन्म लोग उदार होते हैं. आपके बर्थमंथ के अनुसार पन्ना रत्न बहुत लकी है. हरे रंग का पन्ना रत्न देखने में भी बहुत खूबसूरत होता है.


जून- मोती (Pearl): जून महीने में जन्मे लोगों के मोती धारण करना शुभ रहेगा, इस माह जन्मे लोग अच्छे व्यक्तित्व के धनी होते हैं. ऐसे में मोती धारण करने से आपके व्यक्तित्व में और निखार आएगा.


जुलाई- रूबी (Ruby): जुलाई माह में जिनका जन्म होता है उनका स्वभाव मित्रता वाला होता है और ये हर किसी की मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं. ऐसे लोगों का लकी बर्थस्टोन रूबी है.


अगस्त- पेरिडॉट (Peridot ): पेरिडॉट स्टोन धारण करने से गुण और कार्यक्षमता में वृद्धि होती है. यह रत्न अगस्त में जन्मे लोगों के लिए काफी लकी साबित होता है.


सितंबर- नीलम (Sapphire) : सितंबर माह में जिनका जन्म होता है उनके लिए नीलम रत्न शुभ माना जाता है. यह शनि (Shani dev) से संबंधित रत्न है. इस माह जन्मे लोगों का व्यक्तित्व उच्च आत्मविश्वासी होता है.


अक्टूबर- ओपल (Opal): अक्टूबर महीने में जिनका जन्म होता है, उनका लकी बर्थस्टोन ओपल है. इस रत्न को धारण करने व्यक्तित्व में निखार आता है.


नवंबर- पुखराज (Topaz): नवंबर माह में जन्मे लोग बहुत स्पेशल माने जाते हैं. इनका लकी बर्थस्टोन पुखराज होता है. पुखराज धारण धारण करने से आपमें नए विचारों का संचार बढ़ेगा.


 दिसंबर-फिरोजा (Turquoise): दिसंबर माह में जन्मे लोगों के फिरोजा धारण करना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Ashadha Gupt Navratri 2024: आषाढ़ गुप्त नवरात्रि में घोड़े पर सवार होकर आएंगी माता रानी, हो सकती है ये प्राकृतिक आपदाएं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.