Astrology for Emerald Gemstone: ज्योतिष शास्त्र में बुध को ज्ञान का कारक माना गया है. बुध ग्रह से ज्ञान, बुद्धि, विद्वता, वाद-विवाद करने की क्षमता और निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है. बुध ग्रह कन्या और मिथुन राशि के स्वामी कहलाते हैं. कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत या संतुलित करने के लिए ज्योतिष पन्ना धारण करने की सलाह देते हैं.


जीवन में रत्नों का महत्वपूर्ण योगदान होता है. रत्न ग्रहों के प्रतिकूल प्रभाव को शांत कर आपके जीवन में शुभ परिणाम देते हैं. ज्योतिष और रत्न शास्त्र में 9 मुख्य रत्न औ 84 उपरत्नों के बारे में बताया गया है. इन्हीं में एक है पन्ना रत्न (Emerald Gem), जोकि बहुत ही प्रभावशाली रत्न होता है. इसे बुधवार के दिन पहनना शुभ होता है. जानते हैं पन्ना रत्न की खूबियां और किन लोगों के लिए शुभ फलदायी होता है ये रत्न.



पन्ना रत्न की खूबियां (Features of Panna Gemstone)



  • पन्ना बुध का रत्न होता है और इसे धारण करने से बुध ग्रह से संबंधित शुभ फल मिलते हैं.

  • माना जाता है कि कोई भी पन्ना पहन ले तो उसे लाभ जरूर होता है. लेकिन कुंडली में ग्रहों की स्थिति के अनुसार पन्ना पहनना ज्यादा बेहतर होता है.

  • पन्ना रत्न धारण करने से नौकरी-व्यापार में खूब तरक्की होती है.

  • ऐसे लोग जिनकी कुंडली में शनि, मंगल, राहु-केतु और अन्य शत्रु ग्रहों की दृष्टि होती है, उन्हें भी पन्ना पहनने से लाभ होता है.

  • पन्ना धारण करने से व्यक्ति में एकाग्रता बढ़ती है और याददाश्त बेहतर होती है. इसलिए विद्यार्थियों के लिए पन्ना रत्न पहनना लाभकारी होता है.

  • कला क्षेत्र से जुड़े लोग जैसे नाट्य, संगीत, चित्रकारी आदि लोगों को भी पन्ना पहनने से करियर मे सफलता मिलती है.

  • अगर किसी काम में बार-बार अड़चन आ रही है तो पन्ना पहनने से ये बाधाएं दूर होती हैं.


किन्हें धारण करना चाहिए पन्ना रत्न (Who should wear Panna Stone)



  • कुंडली में बुध की महादशा या अंतरदशा हो तो पन्ना पहनना अच्छा माना जाता है.

  • जन्‍म कुंडली में बुध ग्रह श्रेष्‍ठ भाव में जैसे 2,3,4,5,7,9,10 और 11 में से किसी का स्‍वामी हो और अपने से छठे भाव में हो तो पन्ना धारण करना चाहिए.

  • बुध ग्रह अगर किसी कि कुंडली में मीन राशि में हो तो भी पन्ना पहन सकते हैं.

  • चूंकि पन्ना बुध ग्रह का रत्न है और बुध कन्या और मिथुन राशि के स्वामी हैं. इसलिए मिथुन और कन्या लग्न की कुंडली वाले लोगों के लिए पन्ना पहनना शुभ फलदायी होता है.


ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा! इनके भक्तों में शामिल हैं एप्पल के सीईओ और फेसबुक के संस्थापक, भक्त मनाते हैं हनुमान जी का अवतार





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.