Gemology: सूर्य का यह रत्न डिप्रेशन दूर कर बढ़ाता है कॉन्फिडेंस, पहनते ही नजर आने लगता है फर्क
Ruby Ratan: सबसे खूबसूरत रत्नों में से एक रूबी सूर्य का प्रतिनिधित्व करता है. इसे माणिक नाम से भी जाना जाता है. इसके ढेरों फायदे हैं. रत्न शास्त्र के अनुसार रूबी रत्न को सर्वश्रेष्ठ माना गया है.
Ruby Benefits: सभी रत्नों में सबसे खूबसूरत रत्नों में से एक रूबी सूर्य का प्रतिनिधित्व करता है. इसे माणिक (Manik) नाम से भी जाना जाता है. इसके ढेरों फायदे हैं. रत्न शास्त्र के अनुसार रूबी रत्न (Ruby Ratan) को सर्वश्रेष्ठ माना गया है. यह लाल रंग का होता है और काफी महंगा रत्न है. इसका इस्तेमाल अकसर अंगूठी, ज्वैलरी, कंगन, हार आदि गहनों को बनाने में करते हैं. इसका संबंध सूर्य से होता है. इसके अंदर पॉजिटिव एनर्जी पाई जाती है, जिसे धारण करने के बाद व्यक्ति को अपने अंदर कॉन्फिडेंस महसूस होता है. इसे पहनने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
कोई भी व्यक्ति अगर जीवन में फेमस होना चाहता है या अच्छी कमाई करना चाहता है तो उसे रूबी पहनने की सलाह दी जाती है. इसके साथ ही माणिक रत्न स्टूडेंट्स, प्रोफेसर, बिजनेसमैन, पॉलिटिशयन, ब्राह्मण आदि को भी ये रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. इतना ही नहीं, कहते हैं कि मां लक्ष्मी की पूजा भी रूबी रत्न धारण करके ही करनी चाहिए. यदि आप अपने अंदर आत्मविश्वास की कमी महसूस करते हैं तो रूबी रत्न धारण करने से फायदा होगा.
फायदे (Ruby Ratan Benefits)
1. जो व्यक्ति रूबी रत्न धारण करते हैं उन लोगों में नेतृत्व करने की क्षमता देखने को मिलती है. उस व्यक्ति को सरकारी सेवाओं के पदों से बहुत समर्थन और प्रशंसा प्राप्त होती है.
2. रत्नशास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति में आत्मविश्वास की कमी होती है, उन्हें ज्योतिष माणिक रत्न धारण करने की सलाह देते हैं. इसे धारण करने के बाद व्यक्ति में कॉन्फिडेंस बढ़ता है. इतना ही नहीं, यह रत्न धारण करने से भक्ति में भ्रम होने की समस्या भी दूर हो जाती है.
3. रूबी रत्न से व्यक्ति में सकारात्मक एनर्जी का विकास होता है. इतना ही नहीं, जो व्यक्ति इस रत्न को धारण करता है उसके व्यक्तित्व में भी निखार आता है. साथ ही आंखों की रोशनी और ब्लड सर्कुलेशन में भी सुधार देखने को मिलता है.
4. इसे धारण करने के बाद व्यक्ति शानदार तरीके से जिंदगी जीता है.
5. ज्योतिषियों के अनुसार रूबी रत्न को धारण करने से हड्डियों में मजबूती आती है. इतना ही नहीं, इससे स्किन संबंधी परेशानियां भी दूर होती हैं.
6. अगर किसी व्यक्ति के शरीर में विटामिन डी की कमी है तो उस व्यक्ति को तांबे की अंगूठी में रूबी रत्न धारण करके पहनने की सलाह दी जाती है. इसे धारण करने से इस समस्या का समाधान आसानी से हो जाता है.
Gemology: इन 5 चमत्कारिक रत्नों को जीवन में शामिल करने से होती है धन में बरकत, आर्थिक तंगी होगी दूर