Gemology : ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा माना गया है. सूर्य का संबंध आत्मविश्वास और लोकप्रियता से भी है. माणिक्य को सूर्य का रत्न माना गया है. जिन लोगों की कुंडली में सूर्य कमजोर है, या शुभ फल प्रदान नहीं कर रहा है तो इस रत्न को पहनने की सलाह दी जाती है. आइए जानते हैं इस करामती रत्न के बारे में-


ज्योतिष शास्त्र में माणिक्य को सर्वश्रेष्ठ रत्न माना गया है. माणिक्य हल्का लाल या गुलाबी रंग का होता है. यह रत्न मूल्यवान होता है. इसका उपयोग ज्वेलरी की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए भी किया जाता है. माणिक्य को नवरत्नों का राजा भी कहा गया है. 


सिंह राशि वालों को देता है विशेष लाभ
सिंह राशि में जन्मे लोगों का राशि रत्न माणिक्य बताया गया है. माना जाता है कि माणिक्य एक ऐसा रत्न है जिसमें पॉजिटिव एनर्जी कुछ अधिक पाई जाती है, इसको धारण करने के पश्चात तेज के संचार जैसा अनुभव होने लगता है. एक सकारात्मक ऊर्जा का एहसास होना शुरू हो जाता है. रूबी को सौभाग्य की प्राप्ति देने वाला रत्न माना जाता है.


इन तीन राशि वालों के लिए शुभ ये रत्न
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष, सिंह और धनु वालों के लिए माणिक्य बहुत लाभकारी माना गया है. मेष लग्न या राशि में जन्में लोगों के लिए यह माणिक्य मानसिक शक्ति का संचार करता है. निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाने वाला होता है. साथ ही मानसिक रूप से राजा जैसी भावना भी उत्पन्न होती है. सिंह लग्न और सिंह राशि वालों के लिए यह सर्वाधिक लाभकारी होता है. माणिक्य को धारण करने के बाद आत्मिक, शारीरिक और मानसिक तनाव दूर होता है.


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Benefits of Tulsi : तुलसी की पत्तियां हैं बड़े काम की, पॉजिटिव एनर्जी में करती है वृद्धि, धन के भी खोलती हैं रास्ते


Saturn Transit 2022 : शनि 30 साल बाद आ रहे हैं अपनी प्रिय राशि में, इन राशि वालों से कह रहे हैं शनि देव, 'स्वागत नहीं करोगे हमारा'