Gemstone Astrology: कहीं आप भी तो नहीं पहन रहें इन रत्नों को एक साथ, हो जाएं सावधान अन्यथा हो जाएंगे बर्बाद!
Ratnas: ग्रह के बुरे प्रभावों को दूर करने के लिए लोग रत्न धारण करते हैं. लेकिन कुछ ऐसे रत्न होते हैं, जिन्हें एक साथ नहीं पहनना चाहिए. आइए जानते हैं किन रत्नों को साथ नहीं पहनना चाहिए.
Mistakes While Wearing Gemstones: हर ग्रह के अलग रत्न होते हैं. व्यक्ति की कुंडली पर विचार कर रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. अधिकतर लोग बिना किसी ज्योतिष के सलाह-मशवरा लिए बगैर किसी भी रत्न के साथ कोई भी दूसरा रत्न धारण कर लेते हैं, जो सही नहीं होता. ऐसा करने से उनको जीवन में कई संघर्ष व चुनौतियों का समाना करना पड़ता है. यहां हम आपको बता रहें हैं कि किन रत्नों को एक साथ नहीं पहनना चाहिए.
मोती
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार चंद्रमा के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए मोती धारण किया जाता है. अगर आपने मोती पहन रखा है तो उसके साथ हीरा, पन्ना, गोमेद, लहसुनिया और नीलम धारण ना करें. इससे मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है.
पन्ना
पन्ना रत्न का संबंध बुध ग्रह से होता है.इसे पहनने से बुध का अशुभ प्रभाव कम होता है.इसलिए अगर आपने पन्ना धारण कर रखा है तो इसे पुखराज, मूंगा और मोती के साथ ना पहनें. ऐसा करने से कुंडली पर दुष्प्रभाव पड़ने लगता है.
लहसुनिया
लहसुनिया रत्न के स्वामी केतु ग्रह होते हैं. कोई व्यक्ति अगर लहसुनिया के साथ मोती, मूंगा, माणिक्य या पुखराज पहन लेते हैं, तो उसे पारिवारिक और आर्थिक जीवन में भारी परेशानियों का समाना करना पड़ता है.
नीलम
शनि को शांत रखने के लिए लोग नीलम रत्न धारण करते हैं. क्योंकि नीलम के स्वामी ग्रह शनि होते हैं. रत्न शा़स्त्र कहता है कि नीलम के साथ माणिक्य, मूंगा, पुखराज और मोती धारण करने से कुंडली में शनि दोष की स्थिति और बिगड़ जाती है, जिसके कारण व्यक्ति को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
गोमेद
अगर आपने गोमेद धारण किया है तो इसके साथ माणिक्य, मूंगा, मोती और पुखराज नहीं पहनें. इन रत्नों को साथ में पहनने से मन स्थिर नहीं रहता है और व्यक्ति को निर्णय लेने में परेशानी होती है. साथ ही भ्रम की स्थिति बनी रहती है.
पुखराज
पुखराज को बृहस्पति का रत्न माना जाता है इसलिए पुखराज के साथ हीरा, पन्ना, नीलम और गोमेद कभी ना पहनें. इन रत्नों को साथ में पहनने से व्यक्ति को जीवन में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
हीरा
शुक्र का रत्न हीरा माना जाता है. अगर आपने हीरा धारण कर रखा है तो उसके साथ माणिक्य, मोती, मूंगा और पुखराज नहीं पहनें, इससे धन हानि होने लगती है.
ये भी पढ़ें:-
Rashi Ke Anusar Pahanaava: राशि के अनुसार होगा पहनावा, तो बदल जाएगी किस्मत, जानिए कैसे ?
Hariyali Amavasya 2022 Plants: हरियाली अमावस्या पर लगाएं राशि के अनुसार पौधे, दूर होगें संकट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.