Bhagyashali Ratna: कुंडली में ग्रहों की स्थिति में बदलाव होता रहता है. यह कभी शुभ तो कभी अशुभ परिणाम देते हैं. रत्न शास्त्र के अनुसार राशि के आधार पर अगर कुछ खास रत्न धारण किए जाएं तो जीवन की समस्याओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है. रत्न धारण करते समय राशि और ग्रहों की स्थिति का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है वरना इसका नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है.
रत्न शास्त्र में सभी ग्रहों से संबंधित अलग-अलग रत्न बताए गए हैं. इसमें मेष राशि वालों के लिए भी एक खास रत्न बताया गया है. आइए जानते हैं कि मेष राशि वालों को कौन सा रत्न धारण करना चाहिए.
मूंगा है प्रभावशाली रत्न
रत्न शास्त्र के अनुसार मेष राशि वालों के लिए मूंगा बहुत शुभ माना जाता है. इस राशि का स्वामी ग्रह मंगल होता है जिसका संबंधित रत्न मूंगा है. माना जाता है कि मूंगा पहनने से मंगल ग्रह मजबूत होता है, इससे धन-वैभव बढ़ता है. मूंगा पहनने से सेहत और रिश्ते दोनों बेहतर होते हैं.
मेष राशि के जातकों को दाएं हाथ की कनिष्ठ या तर्जनी उंगली में मंगलवार के दिन लाल रंग का मूंगा रत्न धारण करना चाहिए. जिनका मंगल खराब हो उन्हें तांबे की धातु में मूंगा लगाकर पहनना चाहिए.
मेष राशि वालों के लिए हीरा भी शुभ
रत्न शास्त्र में मेष राशि के लिए हीरे को भी बहुत शुभ माना गया है. हीरा पहनने से मेष राशि वालों की कुंडली से सभी प्रकार के बुरे प्रभाव दूर कम हो जाते हैं. इसे पहनने से मेष राशि वालों के सभी बिगड़े काम पूरे होने लगते हैं. हीरा धारण करने से मेष के स्वामी मंगल की ऊर्जा जातक को लाभ देना शुरू कर देती है. इसके अलावा मेष राशि के जातकों के लिए ब्लडस्टोन, पुखराज, नीलम और सूर्यकांत मणि भी अच्छा माना जाता है.
ये भी पढ़ें
इस मूलांक के लोगों पर शनि रहते हैं खास मेहरबान, बन जाते हैं सारे काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.