Astrology : वैलेनटाइन डे आने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुभ ग्रह व्यक्ति को जीवन में अपार सफलता प्रदान कराते हैं. ऐसे लोगों के जीवन का सच्चा आनंद उठाते हैं. ग्रहों को शुभ बनाने के लिए व्यक्ति का अवगुणों से दूर रहना चाहिए. जिन लड़कों की कुंडली में इन दो ग्रहों की स्थिति मजबूत और शुभ होती है, वे लड़कियों के बीच काफी लोकप्रिय होते हैं. ये ग्रह कौन से हैं आइए जानते हैं-


शुक्र ग्रह (venus)
ज्योतिष शास्त्र में इस ग्रह को लव और रोमांस का कारक माना गया है. जिन लड़कों की कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है, वे हर मामले में स्मार्ट होते हैं. इनकी छवि आकर्षक होती है. कह सकते हैं इनमें एक अदा होती है, जिस पर लोग फिदा रहते हैं. ये किसी एक्टर की तरह रहते हैं. इनकी जीवन शैली बहुत ही लग्जरी होती है. ये लग्जरी लाइफ को पसंद करने वाले होते हैं. कला फैशन, फिल्म, मनोरंजन से इनका विशेष लगाव होता है. ये बिजनेस के क्षेत्र में भी नाम कमाते हैं. लक्ष्मी जी की विशेष कृपा इन पर बनी रहती है. ये महंगी कार, गैजेट्स आदि के भी शौकिन होते हैं. शुक्र ग्रह के अशुभ होने पर इन्हें लव और रोमांस में सफलता नहीं मिलती है. अपयश भी प्राप्त होता है. इसलिए इन्हें शुक्र को शुभ बनाए रखने के लिए प्रयास करने चाहिए. ऐसे लोगों को स्त्रियों का सम्मान करना चाहिए.


वृष और तुला राशि के स्वामी हैं शुक्र
शुक्र ग्रह को वृष और तुला राशि का स्वामी माना गया है. जब ये ग्रह शुभ होता है. तो इन राशि के लोगों को जीवन में सुख-समृद्धि प्राप्त होती है. इन राशि वालों को कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जिससे शुक्र ग्रह अशुभ हो जाएं.


बुध ग्रह (Mercury)
बुध ग्रह को वाणी, वाणिज्य, सेंस ऑफ ह्यूमर का कारक माना गया है. बुध जब शुभ होता है तो व्यक्ति का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत ही अच्छा होता है. ये बातों के धनी होते हैं. बुध से प्रभावित लड़कों से लड़कियां आकर्षित होती हैं. इनकी महिला मित्रों की संख्या भी अधिक होती हैं. गणेश जी की पूजा करने से बुध की अशुभता दूर होती है. मिथुन और कन्या राशि का स्वामी बुध को माना गया है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Shani Dev : कल शनिवार को शनि देव को प्रसन्न करने का बन रहा उत्तम संयोग, जया एकादशी पर ऐसे करें कर्मफलदाता को प्रसन्न


Astrology : पढ़ाई-लिखाई में होती हैं हाशियार, जिन लड़कियों की होती है ये राशि, स्कूल, कालेज में होती हैं टीचर की चहेती