इन 4 तारीखों में जन्मी लड़कियों का होता है डॉमिनेटिंग नेचर, पति पर रहती हैं हावी
इस मूलांक की लड़कियां महत्वाकांक्षी, अपने कार्य में दक्ष, सही फैसले लेने वाली और कर्म प्रधान होती हैं. ये अपने दम पर किसी भी काम में सफलता पाने की इच्छुक होती हैं.
Numerology: जिन लड़कियों की बर्थ डेट 1, 10, 19 या 28 होती है उनका मूलांक 1 माना जाएगा. इस मूलांक की लड़कियों में नेतृत्व करने की अच्छी क्षमता होती है. इनका नेचर डॉमिनेट करने वाला माना जाता है. ये अपने पार्टनर पर हमेशा हावी रहती हैं. इन्हें हर जगह मान-सम्मान प्राप्त होता है. ये प्रतिभावान और गुणी होती हैं. ये हर जगह अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहती हैं. इनके लिए इनकी लव लाइफ काफी महत्वपूर्ण होती है. ये अपने पार्टनर से खूब प्यार करती हैं और उन्हें खुश रखने की हर संभव कोशिश करती हैं. जानिए और क्या खूबी होती है इस मूलांक के लोगों में.
ये अति महत्वाकांक्षी, अपने कार्य में दक्ष, सही फैसले लेने वाली और कर्म प्रधान होती हैं. ये अपने दम पर किसी भी काम में सफलता पाने की इच्छुक होती हैं. ये जिद्दी होती हैं. जिस काम को करने की ठान लेती हैं उसे करके ही मानती हैं. ये अपने आगे किसी की नहीं सुनती. ये बातों की धनी होती हैं. संघर्ष से घबराती नहीं हैं. हर परिस्थिति में ढलने की इनके अंदर गजब की शक्ति होती है. इनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा होता है. इनकी तरफ कोई भी बहुत जल्दी आकर्षित हो जाता है. इनके चेहरे पर एक अलग सा तेज देखने को मिलता है.
इन्हें किसी के अधीन रहकर काम करना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता. ये हर जगह अपनी चलाती हैं. कोई और इन पर हुकुम चलाए ये इन्हें बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं हो पाता. इनकी आर्थिक स्थिति अमूमन अच्छी होती है. ये लाइफ में खूब धन-दौलत कमाती हैं. जिस घर में इनकी शादी होती है वहां भी रुपए-पैसों की कभी दिक्कत नहीं होती. ये अपने व्यवहार से सभी का जिल जीत लेती हैं.
ये अपनी शान-शौकत में काफी पैसे खर्च करती हैं. इन्हें अच्छी शिक्षा प्राप्त होने के आसार रहते हैं. इनकी शोध कार्यों में विशेष रूचि होती है. इस मूलांक की लड़कियां आईएएस, पीसीएस अधिकारी, डॉक्टर बन सकती हैं. इनके प्रेम विवाह होने के अधिक चांस रहते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढे़ं: