Astrology, Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी राशियां महत्वपूर्ण हैं. राशियों से व्यक्ति के स्वभाव का पता चलता है. कुछ राशियां ऐसी भी होती हैं जिन पर शुभ ग्रहों की दृष्टि होने के कारण उनमें अधिक भोलापन होता है. इस कारण वे झूठ को भी सच मान बैठती हैं. सच और झूठ में आसानी से भेद न कर पाने के कारण इन्हें मुसीबतों का भी सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ राशियों के बारे में-


मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह है. ज्योतिष शास्त्र में बुध को एक सौम्य ग्रह माना गया है. बुध को ग्रहों का राजकुमार भी कहा गया है. इसका संबंध वाणी, वाणिज्य, सेंस ऑफ ह्यूमर आदि से भी माना गया है. मिथुन राशि की कुंडली में जब बुध शुभ होते हैं और अन्य शुभ ग्रहों की दृष्टि पाते हैं तो इस राशि की लड़कियां बहुत ही मासूम होती हैं. इन्हें छल कपट नहीं आता है, जिस कारण सामने वाले व्यक्ति के मन में क्या चल रहा है, या फिर वो सच बोल रहा है यो झूठ इसका आसानी से पता नहीं लगा पाती है, जिस कारण स्वार्थी और चालक किस्म के लोग कभी-कभी इसका गलत लाभ भी उठाने का प्रयास करते हैं. इसलिए इन्हें सतर्क और सावधान रहना चाहिए. जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचना चाहिए. जिन लड़कियों का नाम 'क', 'छ' और 'घ' से आरंभ होता है, उनकी मिथुन राशि होती है. 


तुला राशि (Libra)- तुला राशि को राशि चक्र के अनुसार सातवीं राशि माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुला राशि का स्वामी शुक्र ग्रह है. इस राशि की लड़कियों पर शुक्र का प्रभाव दिखाई देता है. शुक्र को गैजेट्स, फैशन, ट्रैवल, होटल, मनोरंजन, प्रेम, रोमांस और विदेश आदि का कारक माना गया है. शुक्र को लग्जरी लाइफ का भी कारक बताया गया है. तुला राशि की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत और शुभ भाव में विराजमान हो तो लक्ष्मी जी की विशेष कृपा प्राप्त होती हैं. ग्रहों की शुभ स्थिति के कारण ये बहुत ही भावुक होते हैं. इन्हें दूसरों की पीड़ा परेशान कर देती हैं. तुला राशि की लड़कियां इस स्वभाव के कारण दूसरों पर जल्द भरोसा कर लेती हैं, जिस कारण परेशानी भी उठानी पड़ती हैं. इन्हें संयम बरतने की सलाह दी जाती हैं. किसी भी पर भी आंख बंद कर भरोसा करना मुश्किल में डाल सकता है. इन्हें अपने में ज्ञान में वृद्धि करते रहना चाहिए. गलत लोगों से दूरी बनाकर रखना चाहिए. जिन लड़कियों का नाम रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू या ते से आरंभ होता है, उनकी राशि तुला होती है. 


मीन राशि (Pisces)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मीन राशि को अंतिम राशि माना गया है. मीन राशि के स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं. मीन राशि की लड़कियों की कुंडली में जब बृहस्पति ग्रह कमजोर और पाप या क्रूर ग्रहों से दृष्ट होता है तो इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. मीन राशि की लड़कियों कोमल हृदय की होती हैं. ये दूसरों पर बहुत जल्द भरोसा कर लेती हैं, शातिर लोगों से इन्हें बचना चाहिए. महत्वपूर्ण मामलों में निर्णय लेने से पहले कई बार विचार करना चाहिए या फिर वरिष्ठ या योग्य व्यक्ति की सलाह लेनी चाहिए. धन के मामले में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. कर्ज लेने और देने से पहले विचार अवश्य करना चाहिए. जिन लड़कियों का नाम दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची अक्षर से आरंभ होता है उनकी राशि मीन कहलाती है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें:
Surya Grahan 2022 : 30 अप्रैल को लगने जा रहा है 2022 का पहला 'सूर्य ग्रहण', जानें 'सूतक' लगेगा या नहीं


Chanakya Niti : चाणक्य की ये बातें विद्यार्थियों के लिए हैं बहुत काम की, शिक्षा और करियर में दिलाती हैं सफलता