Astrology, Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशियों पर जब क्रूर और पाप ग्रह की दृष्टि पड़ती है तो व्यक्ति के स्वभाव में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलता है. ज्योतिष ग्रंथों में मंगल को उग्र, शनि को क्रूर और राहु केतु को पाप ग्रह बताया गया है. जिन लड़कियों की राशि ये होती है वे अपने क्रोध पर काबू नहीं कर पाती हैं, गुस्से में इनकी वाणी भी खराब हो जाती है.
मेष राशि (Aries)- जिन लड़कियों की मेष राशि होती है, वे बहुत जल्द गुस्से में आ जाती हैं. मेष राशि का स्वामी मंगल है. मंगल जब अशुभ होता है तो इस राशि की लड़कियां अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाती हैं, जिस कारण इनका दांपत्य जीवन भी प्रभावित रहता है. इनके मित्रों की संख्या भी कम होती है.
कर्क राशि (Cancer)- जिन लड़कियों की कर्क होती है ये अपने गुस्से को जाहिर नहीं कर पाती है, जिस कारण ये मानसिक रूप से परेशान रहती हैं. इनका गुस्सा खराब वाणी के रूप में निकलता है. गुस्से का इजहार न कर पाने के कारण इनमे झुंझलाहट बनी रहती है. इसके साथ ही इनके मन में अज्ञात भय जैसी स्थिति भी बनी रहती है.
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि की लड़कियों को गुस्सा देर में आता है, लेकिन जब आता है तो बहुत भयंकर आता है. ये गुस्से में बड़े निर्णय भी ले लेती हैं, जिस कारण इन्हें बात में पछताना भी पड़ता है. मकर राशि को शनि की राशि माना गया है. इसलिए शनि का प्रभाव इस राशि पर देखने को मिलता है. शनि न्याय प्रिय ग्रह हैं. इसलिए इस राशि की लड़कियां गलत चीजों को बर्दाश्त नहीं करती हैं.
कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि की लड़कियां गुस्से में आपा खो देती हैं. ये गुस्से में स्वयं का भी नुकसान कर लेती हैं. इस आदत के कारण इनका दांपत्य जीवन भी कष्टमय रहता है. मानसिक तनाव की स्थिति भी बनी रहती है. गुस्से में इनकी वाणी की मधुरता भी खत्म हो जाती है.
Janmashtami 2022: जन्माष्टमी की रात 4 बड़े ग्रह रहेंगे वक्री, इन राशियों को रहना होगा सावधान
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.