Zodiac Sign Personality : ग्रहों का प्रभाव मनुष्य की राशि पर भी पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशि मनुष्य के भविष्य और स्वभाव के बारे में भी जानकारी देती हैं. ज्योतिष के मुताबिक जिन लड़कियों की राशि ये होती है, वे दूसरों से काफी अलग होती हैं. इनके सोचने समझने का नजरिया दूसरों को प्रभावित करता है. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में-


मेष राशि (Aries)- जिन लड़कियों का नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ अक्षर से आरंभ होता है, उनकी राशि मेष होती है. इस राशि का स्वामी मंगल ग्रह को माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ग्रहों का सेनापति बताया गया है. मंगल की शुभ स्थिति इस राशि की लड़कियों को उत्साही बनाती है. मेष राशि की लड़किया गलत बात को बर्दाश्त नहीं करती हैं. ये साहसी होती हैं. ये अपने मन की करती हैं. ये प्रत्येक कार्य को बहुत ही नियम और अनुशासन करती हैं. क्रोध आने पर ये सहज शांत नहीं होती हैं. 


Chanakya Niti : ऐसा करने और सोचने वाले हमेशा खाते हैं 'मात', जानें चाणक्य नीति


मिथुन राशि (Gemini)- जिन लड़कियों का नाम 'क', 'छ' और 'घ' से आरंभ होता है, उनकी राशि मिथुन होती है. इस राशि की लड़कियों का स्वभाव बहुत ही चंचल होता है. कुछ नया सीखने की ललक इस राशि की लड़कियों में अधिक देखी जाती है. ये कलात्मक होती हैं. इन्हें स्वयं को सुदंर दिखना अच्छा लगता है. ये वक्त की पाबंद होती हैं. अपने कार्यों में किसी दूसरे का हस्तक्षेप इन्हें पसंद नहीं आता है. 


सिंह राशि (Leo)- जिन लड़कियों का नाम मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे से शुरु होता है, उनकी राशि सिंह होती है. सिंह राशि की लड़कियों को दूसरों को आदेश देना अच्छा लगता है. इन पर कोई अनावश्यक हुक्म चलाए, इन्हें कतई पसंद नहीं है. इसलिए कभी कभी इन्हें परेशानी भी उठानी पड़ती है. ये बाहर से कठोर दिखाने की भी कोशिश करती हैं, लेकिन ये भीतर से बहुत ही नम्र दिल होती हैं. इसलिए इन्हें समझने में दूसरों को थोड़ी मुश्किल आती है. ये नियमों का पालन करती हैं. स्वभिमान से समझौता करना इन्हें नहीं आता है. ये गलत चीजों का विरोध भी करती हैं. इनमें नेतृत्व करने की गजब की क्षमता होती हैं. कुंडली में ग्रहों की शुभ स्थिति हो तो सिंह राशि की लड़किया अच्छी बॉस और अधिकारी साबित होती हैं.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें:
Makar Sankranti 2022 : सूर्य देव चले पुत्र के घर, आप भी इस एक उपाय से पिता-पुत्र की पा सकते हैं कृपा