Astrology, Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र में मेष राशि से लेकर मीन राशि तक के लोगों के बारे में बताया गया है. ज्योतिष ग्रंथों में इन राशियों के स्वभाव के बारे में भी विस्तार से वणर्न मिलता है. आज यहां पर उन राशि की लड़कियों के बारे में कुछ विशेष बातें बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में कहा जाता है ये बहुत ही शार्प होती हैं.
मेष राशि (Aries)- इस राशि कीं लड़कियां बेहद उत्साहित होती हैं, ये हर कार्य को पूरी ऊर्जा से करती है. इन्हें आलस नहीं होता है. ये एक बार अपने लक्ष्य को तय कर लेती हैं तो उसे पाकर ही दम लेती हैं. ये महत्वाकांक्षी भी होती हैं. दांपत्य जीवन में इन्हें कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. मेष राशि का स्वामी मंगल है. इसलिए कुंडली में यदि मंगल अशुभ है तो उसका उपाय करना चाहिए.
कर्क राशि (Cancer)- इस राशि की लड़कियां देखने में गंभीर और शांत नजर आती हैं, लेकिन दिमाग से बहुत ही तेज होती हैं. ये हर चीज को बहुत जल्द समझ लेती हैं. इतना ही नहीं आने वाले खतरों को भांपने की भी क्षमता ये रखती हैं. ये अपने लक्ष्य को आसानी से पा लेती हैं. लेकिन ये अधिक सोचने के कारण, कभी कभी नुकसान भी उठाती हैं.
सिंह राशि (Leo)- इस राशि की लड़कियां थोड़ी अहंकारी होती हैं. इन्हें दूसरों को आदेश देना अच्छा लगता है. ये हमेशा कुछ बड़ा करने की बारे में सोचाती हैं. ये करियर में बड़ी सफलता हासिल करती हैं. सिंह राशि की लड़कियां की कुछ कमजोरी भी होती है, ये कभी कभी दूसरों की बातों में जल्द आ जाती है, जिस कारण इन्हें नुकसान भी उठाना पड़ता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- इस राशि की लड़कियां बहुत ही शांत रहकर अपना काम करने पर यकीन करती हैं. इनका दिमाग बहुत तेज चलता है. ये हर चीज की गहराई जानना चाहती है. ये हर कार्य रिसर्च करने के बाद ही करती हैं. ये अच्छी बॉस साबित होती हैं. ये चुनौतियों से नहीं घबराती हैं. ये अपनी चीजों को गुप्त रखने में माहिर होती हैं. ये अच्छी दोस्त, और पत्नी होती हैं.
Dussehra 2022 Date: कब है दशहरा 2022 ? जानें विजयादशमी की डेट, पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.