Astrology : 'पल में शोला, पल में माशा' होती हैं इस राशि की लड़कियां
Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशि भी व्यक्ति का स्वभाव बताती हैं. लड़कियों के बारे में कहा जाता है, जिनकी ये राशि होती है उनका स्वभाव पल भर में बदल जाता है.
![Astrology : 'पल में शोला, पल में माशा' होती हैं इस राशि की लड़कियां Girls of this zodiac sign are unstable Mars Moon on Aries Cancer and Scorpio to be unstable Astrology : 'पल में शोला, पल में माशा' होती हैं इस राशि की लड़कियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/08/5ff672feb71b0c7760348e37a03a166d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Girls Personality: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लड़कियों का स्वभाव उनकी राशि में ही छिपा होता है. राशियां स्वभाव के बारे में भी बताती हैं. लड़कियों के बारे में कहा जाता है कि जिन लड़कियों की ये राशि होती है, उनका स्वभाव बहुत अधिक परिवर्तनशील होता है. ऐसी लड़कियों पर 'पल में तोला, पल में माशा' वाली कहावत एकदम सटीक बैठती है. ये राशियां कौन कौन सी हैं आइए जानते हैं-
मेष राशि (Aries zodiac sign)- इस राशि का स्वामी मंगल है. मंगल का प्रभाव इन राशियों पर साफ देखा जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल को ग्रहों का सेनापति बताया गया हैं. जिन लोगों का मंगल बलवान होता है और शुभ ग्रहों की दृष्टि पड़ती है तो मेष राशि की लड़कियों को मिजाज बहुत जल्द बदलता है. ऐसे लड़कियों को कई बार समझना मुश्किल हो जाता है.
कर्क राशि (Cancer zodiac sign)- चंद्रमा इस राशि का स्वामी है. जिन लड़कियों की राशि कर्क होती हैं वे चंचल और कलाप्रेमी होती हैं. चंद्रमा जब शुभ ग्रहों से युक्त होता है तो इसी लड़कियों के स्वभाव में अचानक परिवर्तन देखा जाता है. ये कब किस से खुश हो जाएं और किससे नाराज हो जाएं इन्हें खुद भी इसका पता नहीं चलता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio zodiac sign)- मंगल ग्रह का प्रभाव इस राशि में देखने को मिलता है. क्योंकि वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल हैं. वृश्चिक राशि की लड़कियां हर कार्य को बहुत लगन से करती हैं. ये परिश्रमी होती हैं. ये अपनी ही धुन में लीन रहने वाली होती हैं. इन्हें एकांत अधिक पसंद आता है. ये अपनी बातें सहज किसी के साथ शेयर नहीं करती हैं. इनके स्वभाव में भी बहुत जल्द परिवर्तन देखेने को मिलता है. ये बहुत जल्द नाराज और बहुत जल्द शांत हो जाती हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)