Astrology, Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्येक राशि का अपना स्वभाव होता है. राशि का स्वामी जब कुंडली में अन्य ग्रहों के साथ शुभ स्थिति बनाता है तो जीवन में सफलता मिलने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है. जिन लड़कियों की ये राशि होती हैं वे कठोर संघर्ष से अपनी पहचान बनाने में सफलता प्राप्त करती हैं. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में-


वृषभ राशि (Taurus)- ज्योतिष शास्त्र में वृषभ राशि को दूसरा स्थान प्राप्त है. जिन लड़कियों की राशि वृषभ होती है, वे धुन की पक्की होती हैं. वृषभ राशि की लड़कियां जब कुछ करने की ठान लेती हैं तो उसे करके ही मानती हैं. ये सहज हार स्वीकार नहीं करती हैं. ये अपने लक्ष्य को पाने के लिए लगातार प्रयास करती रहती है. कई बार असफल होने के बाद भी भी ये हार नहीं मानती है और जब तक उस कार्य को पूर्ण नहीं कर लेती हैं तब तक नहीं रूकती हैं. वृषभ राशि की लड़कियां अपनी प्रतिभा, क्षमता और शक्ति से सफलता की कहानी लिखती हैं. जिन लड़कियों का नाम ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो से आरंभ होता है, उनकी राशि वृषभ कहलाती है.


सिंह राशि (Leo)- इस राशि का स्वामी सूर्य है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को सभी ग्रहों का राजा कहा गया है. इसके साथ ही सूर्य को आत्म और उच्च पद का भी कारक माना गया है. सिंह राशि की लड़कियां बहुत ही निड़र होती हैं. ये हमेशा जीवन में कुछ बड़ा करने के बारे में सोचती रहती हैं. सही मार्गदर्शन मिलने पर ये जीवन में अपार सफलताएं प्राप्त करती हैं. ये अच्छे नेतृत्वकर्ता करती होती हैं. समूह के साथ काम करने में इन्हें महारात हासिल होती हैं. ये अच्छी बॉस और ऑफिसर साबित होती हैं. जिन लड़कियों के नाम का पहला अक्षर मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे से शुरु होता है, उनकी राशि सिंह होती है.


वृश्चिक राशि (Scorpio)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लड़कियों की राशि वृश्चिक होती है वे अपने लक्ष्य को लेकर अत्याधिक गंभीर रहती हैं. ये विपरीत परिस्थितयों में भी अपने लक्ष्य से नहीं भटकती हैं. कैसी भी स्थिति हो ये अपने लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहती हैं. अंत में इन्हें मनचाही सफलता भी मिलती है. ये अपनी योजनाओं को गुप्त रखने में माहिर होती हैं. यही कारण है कि इन लोगों के मन में क्या चल रहा है, सामने वाला भांप नहीं पाता है. धन के मामले में विशेष सफलता प्राप्त करती हैं. ये धनवान होती हैं. जिन लड़कियों का नाम तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू अक्षर से आरंभ होता है, उनकी राशि वृश्चिक होती है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें:
Astrology : राजनीति में ये ग्रह दिलाते हैं सफलता, बनाते हैं मंत्री और विधायक


Chanakya Niti: धन की देवी लक्ष्मी जी होती हैं प्रसन्न, जो इन बातों का रखता है ध्यान