एस्ट्रोलॉजी : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशियां भी व्यक्ति के स्वभाव और गुणों के बारे में जानकारी प्रदान करती हैं. ज्योतिष की मानें तो जिन लड़कियों की ये राशि होती है उनमें कुछ विशेषताएं पाई जाती हैं. इन राशि की कुंडली में जब शुभ ग्रहों की दृष्टि पड़ती है तो इन राशि की लड़कियां बहुत जल्द दूसरों को प्रभावित करती हैं. हर कोई इनके हुनर की तारीफ करता है. ये लकी राशियां कौन सी हैं, जानते हैं.


मेष राशि - मेष राशि की लड़कियां अधिक ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरी रहती हैं. मेष राशि की लड़कियां कम उम्र में ही अपनी जिम्मेदारियों को भलिभांत समझने लगती हैं. इनमें शिक्षा के साथ अन्य कोर्सों को भी करने की ललक देखी जाती है. ये टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी माहिर होती हैं. आईटी से जुडे क्षेत्रों में भी इनका रूझान अधिक होता है. इनका विदेश से भी संपर्क होता है. ये मान सम्मान के साथ किसी से समझौता नहीं करती हैं. ये अपने कार्य करने के अंदाज से ऑफिस में भी विशेष छाप छोड़ती हैं. इनके काम करने के तरीके को सराहा जाता है. इन्हें गुस्सा भी बहुत जल्द आता है. जिस कारण इन्हें कभी कभी हानि भी उठानी पड़ती है.जिन लड़कियों का नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ अक्षर से आरंभ होता है, उनकी राशि मेष होती है.


वृषभ राशि - वृषभ राशि का स्वामी शुक्र है. इसे चमकीला तारा भी कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को लग्जरी लाइफ, मनोरंजन, फैशन, होटल, टूरिज्म, विदेश यात्रा आदि का कारक माना गया है. जिन लड़कियों की वृषभ राशि होती है, उनकी कुंडली में यदि शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है तो ऐसी लड़कियां दूसरों को बहुत जल्द प्रभावित करती हैं. इनका आभा मंडल बहुत ही प्रभावशाली होता है. कह सकते हैं इनमें नाज, नखरे और विशेष अदाएं होती है जिस कारण सामने वाला बिना तारीफ किए हुए नहीं रह सकता है. ये लोकप्रिय होती हैं. इन्हें जीवन के सभी सुख प्राप्त होते हैं. लक्ष्मी जी की भी विशेष कृपा इन पर देखी जाती है. जिन लड़कियों का नाम ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो से आरंभ होता है,उनकी राशि वृषभ कहलाती है.


धनु राशि - धनु राशि की लड़कियां ज्ञान और शिक्षा के मामले में विशेष सफलता प्राप्त करती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धनु राशि का स्वामी गुरु है. इस देव गुरु बृहस्पति भी कहा जाता है. गुरु को ज्योतिष शास्त्र में ज्ञान, उच्च पद और प्रशासनिक कार्यों का कारक माना गया है. धनु राशि की कुंडली में जब गुरु ग्रह की स्थिति अच्छी और मजबूत होती है तो अपने क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल करती हैं. इनमें प्रबंधन की भी कला पाई जाती है. गुरु के शुभ होने पर इस राशि की लड़कियां प्रशासनिक पद भी प्राप्त करती हैं. दूसरे लोग इनकी बातों से प्रभावित होते हैं, इनकी सराहना करते हैं. ये योजना बनाने में भी माहिर होती हैं. घर से लेकर ऑफिस तक की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाती हैं. ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे अक्षर से जिन लड़कियों का नाम शुरु होता है, उनकी धनु राशि होती है.


चाणक्य नीति: चाणक्य की इन बातों का ध्यान रखने वाला जग में पाता है सम्मान


Weekly Horoscope: मिथुन, सिंह और धनु राशि वाले न करें ये काम, जानें सभी राशियों का साप्ताहिक राशिफल