Moles On Female Body: जिस तरह से हाथ की रेखाओं से मनुष्य के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है वैसे ही तिलों के आधार पर भी कई दिलचस्प जानकारी हासिल की जा सकती है. सामुद्रिक शास्त्र में शरीर पर मौजूद तिलों के बारे में विस्तार से बताया गया है. ये तिल शुभ भी हो सकते हैं और अशुभ भी. तिल जिस स्थान पर मौजूद होता है उससे तिल के शुभ और अशुभ परिणामों का पता चलता है. यहां आप जानेंगे महिलाओं के शरीर के उन शुभ तिलों के बारे में जो उनके भाग्यशाली होने का सूचक माने जाते हैं. 


माथे पर तिल का होना: जिन महिलाओं के माथे पर तिल होता है वो बेहद भाग्यशाली मानी जाती हैं. ऐसी महिलाएं साहसी, ईमानदार और बुद्धिमान होती हैं. ये मेहनत करके किसी भी काम में सफलता हासिल कर सकती हैं. इनके पास धन-दौलत की कभी कमी नहीं होती. ये अपने पति के लिए भी भाग्यशाली मानी जाती हैं.


नाभि पर तिल का होना: जिन महिलाओं के नाभि के ऊपरी हिस्से पर तिल होता है वो खाने-पीने की काफी शौकीन होती हैं. ऐसी महिलाएं हर जगह अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहती हैं. ये एक बार जिस काम को करने की ठान लेती हैं उसमें सफलता पाकर ही दम लेती हैं. इनके पास धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती.


भौंहों के बीच तिल: जिन महिलाओं के दोनों भौंहों के बीच में तिल होता है वो बुद्धिमान होती हैं. ये अपनी बुद्धि से कार्यों में सफलता प्राप्त करती हैं. दाहिनी भौंह पर तिल होना सुखमय जीवन का संकेत है. 


गर्दन पर तिल होना: जिन महिलाओं के गले पर तिल होता है वो धैर्यवान और बुद्धिमान मानी जाती हैं. ये काफी मेहनती भी होती हैं. ऐसी महिलाएं करियर में ऊंचाई को प्राप्त करती हैं. ये कड़ी मेहनत से किसी भी काम में सफलता हासिल कर सकती हैं.


कमर पर तिल का होना: जिन महिलाओं की कमर पर तिल होता है उनके पास धन की कभी कमी नहीं होती. ऐसी महिलाएं जीवन में सफलता प्राप्त कर सकती हैं. ये अपने पति के लिए काफी भाग्यशाली मानी जाती हैं.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें: