Astrology, Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशि में व्यक्ति का स्वभाव छिपा होता है. राशि से भी मनुष्य के भूत, वर्तमान और भविष्य का पता चलता है. जिन लड़कियों की ये राशि होती है. वे होशियारी के मामले में दूसरों को अलग होती हैं. ऐसी लड़किया अपनी प्रतिभा से मान सम्मान और सफलता प्राप्त करती है. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में-


मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि की लड़कियां बेबाक होती हैं. ये हर कार्य को अच्छे ढंग से करने में विश्वास रखती है. इनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा होता है. इन्हें बातों में मात देना मुश्किल होता है. ये शिक्षा के महत्व को जानती है और हर समय कुछ न कुछ नया सीखने का प्रयत्न करती रहती हैं. मिथुन राशि का स्वामी बुध को बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार माना गया है. बुध को वाणी, गणित, वाणिज्य, कानून, कम्युनिकेशन आदि का कारक माना गया है. जिन लड़कियों की कुंडली में बुध ग्रह जब शुभ होता है तो लड़कियां इन क्षेत्रों में विशेष सफलता प्राप्त करती हैं. इन्हें तर्क-विर्तक में कोई मात नहीं दे सकता है. ये जिंदादिली होती हैं. इन्हें हर कार्य को नए तरह से करना अच्छा लगता है. गणेश जी की पूजा करने से बुध ग्रह की शुभता में वृद्धि होती है. जिन लड़कियों का नाम 'क', 'छ' और 'घ' से आरंभ होता है, उनकी राशि मिथुन होती है.


सिंह राशि (Leo)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि को पांचवी राशि माना गया है. सूर्य को सिंह राशि का स्वामी माना गया है. ज्योतिष में इसे सभी नव ग्रहों का राजा बताया गया है. सूर्य प्रधान होने के कारण सिंह राशि वालों को स्वभाव राजाओं की तरह होता है. जिन लड़कियों की राशि सिंह होती है, उन्हें दूसरों के आदेशों का पालन करना कतई अच्छा नहीं लगता है. जिस कारण इन्हें कभी कभी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. सिंह राशि वालों का व्यक्तित्व बहुत प्रभावशाली होता है. ये दूसरों को आकर्षित करते हैं. जिन लड़कियों की सिंह राशि होती है, उनमे लीड़ करने की गजब की क्षमता होती है. सिंह राशि की कुंडली में जब सूर्य की स्थिति मजबूत होती है तो इन्हें पिता की सहयोग प्राप्त होती है. ये जीवन में बड़े काम करती हैं. ये जोखिम से नहीं घबराती हैं. ये जीवन में अपने लक्ष्यों को लेकर गंभीर रहती हैं. जिन लड़कियों का नाम का पहला अक्षर मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे से शुरु होता है, उनकी राशि सिंह होती हैं.


वृश्चिक राशि (Scorpio)- ज्योतिष शास्त्र में वृश्चिक राशि को महत्वपूर्ण राशि माना गया है. राशि चक्र के अनुसार इसका स्थान आठवां माना गया है. वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल को बताया गया है. नव ग्रहों में मंगल को ग्रहों का सेनापित माना गया है. जिन लड़कियों की राशि वृश्चिक होती है, वे योजना बनाकर कार्य करने पर अधिक विश्चास करती हैं. इन्हें की योजनाओं के बारे में पता लगा पाना दूसरों के लिए बहुत ही मुश्किल होता है. इनके मन में क्या चल रही है, इसका भी पता लगा पाना मुश्किल होता है. ये मान सम्मान के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं करती हैं. ये हर चुनौती का डटकर कर मुकाबला करने में सक्षम होती हैं. जिन लड़कियों का नाम इन अक्षर तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू से आरंभ होता है उनकी राशि सिंह होती है.


यह भी पढें:
Magh Maas 2022: हिंदू कैलेंडर का 11वां महीना 'माघ' कब शुरू हो रहा है ? जानें मौनी अमावस्या और माघ पूर्णिमा की डेट


Chanakya Niti : भयंकर मुसीबत को दावत देती है ये बुरी आदत, लक्ष्मी जी भी छोड़ देती हैं साथ