Astrology : महारानी से कम नहीं होती है लाइफस्टाइल, जिन लड़कियों की होती है ये राशि
Astrology, Zodiac Sign : ज्योतिष के अनुसार राशियां भी व्यक्ति के सुख- समृद्धि के बारे में बताती हैं. जिन लड़कियों की ये राशि होती है, उन पर लक्ष्मी जी की बनी रहती है. इनकी लाइफस्टाइल लग्जरी होती है.
Astrology, Zodiac Sign : लक्ष्मी जी को शास्त्रों में धन की देवी माना गया है. इसके साथ ही लक्ष्मी जी को सुख-समृद्धि और वैभव की देवी भी बताया गया है. जिन लड़कियों की ये राशि होती है, उन्हें लक्ष्मी जी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. ये लकी राशियां कौन सी होती हैं, आइए जानते हैं.
वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ जिन लड़कियों की राशि होती है, वे काफी लकी मानी जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ राशि का स्वामी शुक्र है. शुक्र को लग्जरी लाइफ का कारक माना गया है. जिन लड़कियों की राशि वृषभ है और उनकी राशि में शुक्र ग्रह की स्थिति शुभ और मजबूत है, उनके जीवन में सुख-समृद्धि और वैभव की कोई कमी नहीं रहती है. इनकी लाइफ स्टाइल रानियों जैसी होती है. जिन लड़कियों का नाम ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो से आरंभ होता है, उनकी राशि वृषभ होती है.
Gold : 'सोना' पहनना क्यों माना गया है शुभ, इस दिन धारण करने से चमकता है भाग्य
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि को सभी 12 राशियों में महत्वपूर्ण राशि माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि का स्थान सभी राशियों में 5वां माना गया है. इस राशि का स्वामी सूर्य है. सूर्य को ग्रहों का राजा माना गया है. जिन लड़कियों की राशि सिंह होती है, वे काफी प्रभावशाली होती है. सूर्य की कुंडली जब शुभ होती है तो भाग्य में चारचांद लग जाते हैं. सूर्य का प्रभाव होने के कारण इस राशि की लड़कियों को बंदिशों में रहना पसंद नहीं होता है. इन पर कोई अधिकार चलाए ये भी इन्हें रास नहीं आता है. ये जिंदगी को अपनी मर्जी और शर्तों पर जीना पसंद करती हैं. सिंह राशि की कुंडली में जब शुभ योगों का निर्माण होता है तो इन्हें जीवन में सभी प्रकार की सुख-सुविधाएं प्राप्त होती हैं. इन लक्ष्मी जी की कृपा सदैव बनी रहती हैं. जिन लड़कियों के नाम का पहला अक्षर मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे से शुरु होता है, उनकी राशि सिंह होती है.
धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि की लड़कियां गंभीर होती हैं. इन्हें नई-नई चीजों के बारे में जानना और समझना अच्छा लगता है. ये काफी जिज्ञासू प्रवृत्ति की होती हैं. इनकी शिक्षा अच्छी होती है. ये प्रत्येक कार्य को बहुत ही सोच समझकर करती हैं. इन्हें कार्यों को करने में जल्दबाजी अच्छी नहीं लगती है. इन्हें हमेशा अपने ज्ञान में वृद्धि करना अच्छा लगता है. धनु राशि वालों की कुंडली में जब गुरु ग्रह की स्थिति शुभ होती है तो ये जीवन में अपार सफलताएं प्राप्त करती हैं. मान सम्मान भी प्राप्त करती हैं. दूसरों को भी ये अपने कार्यों से प्रेरित करती हैं. जिन लड़कियों के नाम का पहला अक्षर ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे होता है उनकी राशि धनु होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें:
Shani Dev : शनि देव का माघ मास के पहले शनिवार कर लें ये उपाय, साढ़े साती और ढैय्या से मिलेगी राहत