Astrology, Zodiac Sign :  ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का वर्णन मिलता है. इन राशियों की अपनी विशेषता होती है जो एक दूसरे से इन्हें अलग करती है. यानि हर राशि की अपनी खूबी होती है. जिन लड़कियों की ये राशि होती है वे बेहद होशियार होती हैं. खतरों को भांप लेती हैं. हर परिस्थिति में रहना जानती हैं और खराब समय आने पर कभी हौंसला नहीं हारती, स्वयं की और दूसरों की भी मदद करती हैं.शादी के बाद इस राशि की लड़कियां पति के लिए बहुत ही भाग्यशाली साबित होती हैं. ये लकी राशियां कौन सी हैं, आइए जानते हैं-


मेष राशि (Aries)- मेष राशि की लड़कियां बहुत ही निडर होती हैं. मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह है. मंगल को ग्रहों का सेनापति भी कहा गया है. जिन लड़कियों की मेष राशि होती है वे रणनीति बनाने में माहिर होती हैं. ये बिना योजना के कोई कार्य नहीं करती हैं. ये समय आने पर चुनौतियां का डटकर मुकाबला करती हैं. शादी के बाद ऐसी लड़कियों का भाग्य बहुत जल्द चमकता है. ये अपने पति के लिए भी लकी होती हैं. धन के मामले में कमी नहीं रहती है. पति की सफलता में विशेष योगदान प्रदान करती हैं. जिन लड़कियों का नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ अक्षर से आरंभ होता है, उसकी राशि मेष होती है. 


मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि की लड़कियां बहुत ही गंभीर और प्रत्येक कार्य को बहुत ही जिम्मेदारी से करती हैं. मिथुन राशि का स्वामी बुध है, ज्योतिष शास्त्र में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. ये एक सौम्य ग्रह माना गया है. बुध का संबंध वाणी, बिजनेस, संगीत, गायन, कानून, तर्क शास्त्र, सेंस् ऑफ ह्यूमर, त्वचा आदि का भी कारक माना गया है. विवाह के बाद ऐसी लड़कियों का भाग्य बहुत तेजी से बदलता है. पति का दिल जितना इन्हें आता है. पति भी इन्हें प्रेम करने वाला मिलता है. ये अपने दांपत्य जीवन को बहुत ही आनंद से जीते हैं. ये हर समस्या का मिलकर मुकाबला करते हैं.जिन लड़कियों का नाम 'क', 'छ' और 'घ' से आरंभ होता है, उनकी राशि मिथुन होती है.


मीन राशि (Pisces)- मीन राशि को ज्योतिष शास्त्र में अंतिम यानि 12वीं राशि माना गया है, मीन राशि के स्वामी बृहस्पति ग्रह हैं. बृहस्पति को गुरु भी कहा जाता है. इस ग्रह का संबंध उच्च शिक्षा, ज्ञान, उच्च पद आदि से भी है. जिन लड़कियों की राशि मीन होती है, वे अपने मान सम्मान के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करती हैं. ये समूह को साथ लेकर चलने पर विश्वास करती हैं. मीन राशि की लड़कियों का भाग्य शादी के बाद चमकता है. ये अपने ज्ञान, हनुर और समझदारी से पति के साथ-साथ ससुराल के अन्य सदस्यों का भी दिल जीतने में कामयाब होती हैं. ये पति के भाग्य में वृद्धि करती हैं. जिन लड़कियों का नाम दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची अक्षर से आरंभ होता है उनकी राशि मीन कहलाती है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Rahu Transit 2022 : राहु बदलने जा रहा है राशि, डेढ़ वर्ष तक इस राशि में कुंडली मारकर करेगा परेशान


Chanakya Niti : लक्ष्मी जी इन बातों से होती हैं बहुत जल्द प्रभावित, जीवन में नहीं रहती हैं धन की कमी