Jupiter and Venus in Pisces : ज्योतिष शास्त्र में गुरु यानि बृहस्पति और शुक्र को अहम ग्रह माना गया है. शास्त्रों में बृहस्पति को देवताओं का गुरु तो वहीं शुक्र को दैत्यों का गुरु बताया गया है. शुक्र को शुक्राचार्य भी कहा गया है.


बृहस्पति राशि परिवर्तन 2022 (Jupiter Transit in Pisces)
13 अप्रैल 2022 को गुरु का राशि परिवर्तन हो चुका है. इस दिन से गुरु यानि बृहस्पति मीन राशि में गोचर करेंगे. मीन राशि के स्वामी गुरु ही हैं. 12 साल बाद गुरु मीन राशि में आए हैं. गुरु मीन राशि में लगभग एक साल तक रहेंगे. बीते वर्ष यानि 22 अप्रैल 2023 को मेष राशि में गोचर करेंगे.


शुक्र राशि परिवर्तन 2022 (Venus Transit in Pisces)
मीन राशि में शुक्र का राशि परिवर्तन पंचांग के अनुसार 27 अप्रैल 2022, बुधवार को शाम 6 बजकर 29 मिनट पर होने जा रहा है. शुक्र के मीन राशि में आते ही गुरु-शुक्र की युति बन जाएगी. शुक्र मीन राशि में 23 मई तक रहेगें. यानि मीन राशि में गुरु-शुक्र की युति का महासंयोग लगभग एक माह तक देखने को मिलेगा.


'गुरु' कौन हैं, ऋग्वेद क्या कहता है?
शास्त्रों में गुरु के बारे में विस्तार से बताया गया है. पौराणिक शास्त्रों के अनुसार गुरु यानि बृहस्पति को देवताओं के गुरु बताया गया है. चित्रों में ये स्वर्ण मुकुट और गले में सुंदर माला धारण किये रहते हैं. बृहस्पति पीले वस्त्र पहने हुए कमल आसन पर आसीन रहते हैं ये चार हाथों वाले हैं. इनके चार हाथों में स्वर्ण निर्मित दण्ड, रुद्राक्ष माला, पात्र और वरदमुद्रा है. ऋग्वेद में बृहस्पति को बहुत सुंदर बताया गया है. इनका निवास सोने से बना महल है. इनका वाहन स्वर्ण रथ है, जो सूर्य के समान दिखाई देता है. यह रथ सभी सुख सुविधाएं युक्त है. इस रथ में वायु वेग वाले पीतवर्णी आठ घोड़े जुड़े हुए हैं.


'शुक्र' को पुराणों में कहा गया दैत्यो का गुरु
शुक्र को शुक्राचार्य भी कहा गया है. इसके साथ ही इन्हें असुराचार्य, भृगु ऋषि भी बताया गया है. पुराणों के अनुसार शुक्र, असुरों, दैत्य , दानव और राक्षस के गुरु और पुरोहित हैं.


Jupiter Transit 2022 : आज शाम सबसे बड़े ग्रह 'बृहस्पति' का होने जा रहा है राशि परिवर्तन, इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत


Jupiter Transit  2022 : गुरु को गोचर मेष से मीन राशि तक के लोगों के लिए शुभ रहेगा या अशुभ, यहां जानें पूरा राशिफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.