Goddess laxmi: जिस घर में मां लक्ष्मी विराजमान होती हैं वहां धन-धान्य के भंडार भरे रहते है. हर इंसान धन की देवी को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ से लेकर अनेक उपाय करता है. मां लक्ष्मी की कृपा से ही व्यक्ति रंक से राजा बन सकता है, लेकिन अगर देवी लक्ष्मी नाराज हो जाएं तो इंसान अर्श से फर्श पर आ जाता है. शास्त्रों के मुताबिक दैनिक जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी आदतें हैं जो मां लक्ष्मी के रूठने का कारण बन सकती है.
सूर्योदय -सूर्यास्त
शास्त्रों में सूर्योदय से पहले उठना उत्तम माना गया है. सूर्योदय के बाद देर तक सोने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. साथ ही सूर्यास्त के समय अशुभ माना गया है. शाम के वक्स सोने मां लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं करतीं.
सफाई
मां लक्ष्मी को साफ-सफाई बहुत पसंद हैं. सुबह की तरह रोजाना शाम को भी घर में सफाई करें लेकिन दिन ढलने से पहले झाड़ू लगाएं. मुख्य द्वार पर विशेष कर सफाई रखें. यहां गंदगी होने से देवी लक्ष्मी कभी उस घर में वास नहीं करती.
नमक
अक्सर हम लोगों को नमक हाथ में दे देते हैं, ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता. हमारी इस आदत से मां लक्ष्मी रूठ सकती हैं. जब भी आपसे कोई नमक मांगे तो उसे किसी पात्र में रखकर दें. शाम के वक्त नमक का लेन-देन करने से भी बचें.
भोजन छोड़ना
जहां अन्न, जल का अपमान किया जाता है वहां मां लक्ष्मी वास नहीं करती हैं. भोजन को बीच में छोड़कर जाना कई लोगों की आदत होती है. ऐसा करने से घर में बरकत नहीं होती.
Chanakya Niti: ये 5 चीजें जिसने नहीं अपनाई, ऐसे इंसान हैं पशु के समान
July Born: जुलाई में जन्मे लोगों में होती है ये खास खूबी, पैसा खर्च करने के मामले में होते हैं ऐसे
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.