Gold: सोना का खोना, शुभ या अशुभ? दुर्भाग्य और इस ग्रह के खराब होने का हो सकता है संकेत
Gold: सोना सभी को आकर्षित करता है. सोना को ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति ग्रह का कारक माना गया है. यदि ये खो जाए या गुम हो जाए तो इसके मायने होते हैं, जानते हैं
Gold: सोना यानि स्वर्ण सबसे कीमती धातु में से एक है. हिंदू धर्म में सोने को एक पवित्र धातु के तौर पर देखा जाता है. सोने की चमक सभी को आकर्षित करती है. महिलाओं को ये अधिक पसंद आता है. विवाहित स्त्रियों के मंगलसूत्र में भी सोने का प्रयोग किया जाता है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि सोना यदि खो जाए, गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो ये किस बाात का संकेत है? नहीं तो आइए जानते हैं-
सोने का ज्योतिषीय महत्व
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोने का सबंध गुरु यानि बृहस्पति ग्रह से बताया गया है. गुरू को देव गुरू बृहस्पति भी कहा जाता है. बृहस्पति एक शुभ ग्रह माना गया है. ये ज्ञान, प्रशासन, उच्च पद और सुख समृद्धि का भी कारक माना गया है.
सोना खोना शुभ या अशुभ
सोने का संबंध सुख-समृद्धि से भी जोड़कर देखा जाता है. इसका खोना शुभ नहीं माना जाता है. इसीलिए सोना की रक्षा करने की बात कही जाती है. शकुन शास्त्र के अनुसार सोना का खोना दुर्भाग्य का संकेत हो सकता हैa. इसके साथ ही बृहस्पति ग्रह के कमजोर पड़ने का भी ये संकेत हो सकता है. बृहस्पति का कमजोर होने से जीवन में उच्च पद पाने में दिक्कत आती है. शिक्षा के क्षेत्र में रूकावट का सामना करना पड़ता है. इसके साथ दांपत्य जीवन में भी परेशानी आती है. पेट संबंधी रोग हो सकता है. सोना गुम हो जाने पर बृहस्पति ग्रह से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही इन चीजों का भी संकते हो सकता है-
- गले का सोना खोना- वैभव में कमी आने का संकेत हो सकता है.
- सोने के कंगन का खोना- ये मान सम्मान में कमी आने का संकेत हो सकता है.
- सोने की अंगूठी का खोना- सोने की अंगूठी खोने से सेहत संबंधी परेशानियों का सामना कररा पड़ सकता है.
- नाक का सोना खोना- इसको अपयश मिलने का संकेत माना जाता है.
- कान का झुमका खाना- कान में पहना सोना यदि गुम हो जाए तो कोई अशुभ समाचार मिलने का संकेत हो सकता है.
Shani Magri 2022: अक्टूबर में शनि वक्री से कब होंगे मार्गी? जानें डेट, टाइम और जरूरी बातें
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.