Gold Benefits, Astrology: सोना यानि स्वर्ण को शास्त्रों में एक शुभ धातु बताया गया है. सोने का औषधीय और ज्योतिषीय दोनों महत्व है. दवा के तौर पर जहां सोने का प्रयोग भस्म के रूप में किया जाता है वहीं भाग्य में वृद्धि करने के लिए भी सोने को धारण करना शुभ माना गया है. इसे सुख समृद्धि से भी जोड़कर देखा जाता है.


सोना कीमती धातु है (Why Gold is Very Expensive?)
सोन एक कीमती धातु है. सोना सभी को आकर्षित करता है. यही कारण है कि इसे हर कोई पाना चाहता है. सोना का संबंध सुख-समृद्धि से जुड़ा हुआ है. विज्ञान के अनुसार सोने में कई ऐसे तत्व होते हैं जो स्वास्थ्य को अच्छा रखने में अहम भूमिका निभाते हैं.


सोना ग्रहों का दोष दूर करता है (Gold Astrological Benefits)
ज्योतिष शास्त्र में सोने को ग्रहों का दोष करने में सहायक माना गया है. मान्यता है कि जो लोग किसी भी रूप में सोना शरीर पर धारण करते हैं उन्हें ग्रहों के अशुभ होने पर भी हानि नहीं होती है. ऐसी भी मान्यता है कि सोना पहनने से व्यक्ति की एकाग्रता क्षमता में वृद्धि होती है. 


सोना बढ़ाता है इम्यूनिटी पावर (Does gold increase immunity?)
माना जाता है कि सोना रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करता है. सोना हृदय रोगियों के लिए भी लाभकारी बताया गया है. सोने की माला पहनने से हृदय संबंधी दिक्कतों को दूर करने में मदद मिलती है. सोने का हृदय से स्पर्श करना स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना गया है.


सोना कैसे धारण करना चाहिए (Rules While Wearing Gold)
सोना तभी पूर्ण लाभ देता है जब इसे सही ढंग से पहना चाहिए. सोना को धारण करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए-


सोना शरीर को स्पर्श करे (Gold Touch Body)
सोना पहनने से पहले इस बात की सुनश्चित करें कि ये आपके शरीर को स्पर्श करे. यदि ये आपके शरीर को स्पर्श कर रहा है तो इसका पूर्ण लाभ आपको प्राप्त होगा.


सोना कब पहनना चाहिए (On Which Day We Should Wear Gold?)
ज्योतिष ग्रंथों में सोना को धारण करने के बारे में विस्तार से बताया गया है. विद्वानों के अनुसार शुभ दिन और शुभ मुहूर्त में ही सोना धारण करना चाहिए. रविवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार को सोना पहनना शुभ माना गया है.


सोना का खोना (Is Losing Gold a Bad Omen)
सोना का खोना अच्छा नहीं माना गया है. इसलिए इसकी रक्षा करनी चाहिए. सोना धारण करने वालों को सदैव सकारात्मक रहना चाहिए. दूसरों की निंदा और गलत कार्यों को नहीं करना चाहिए. सोना धारण करने वालों को धर्म-कर्म के कार्यों में रूचि लेनी चाहिए और दान आदि का कार्य करते रहना चाहिए.


Shardiya Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के लिए यहां करें क्लिक


Good and Bad Signs: बुरा वक्त आने से पहले मिलने लगते हैं ये संकेत, भूलकर भी इन्हें न करें अनदेखा


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.