Bad Luck Signs: शास्त्रों में कई ऐसी बाते बताई गई हैं जिन्हें शुभ नहीं माना जाता है. शकुन शास्त्र के अनुसार कुछ भी अशुभ घटना घटित होने से पहले ही उससे जुड़े कुछ संकेत पहले से ही मिलने लगते हैं. हाथ से सिंदूर की डिब्बी गिरना या मंगलसूत्र का टूटना जैसी चीजें अशुभ घटनाओं का संकेत देती हैं. आइए जानते हैं इन बातों का क्या मतलब होता है और हमें कब सावधान हो जाना चाहिए.


मंगलसूत्र का अचानक टूटना


शकुन शास्त्र के अनुसार अगर किसी सुहागिन महिला का मंगलसूत्र अचानक से टूट जाता है तो इसे बहुत अशुभ माना जाता है.  मंगलसूत्र का अचानक टूटना उसके पति पर आने वाले मुसीबतों का संकेत देता है. यह पति के जीवन पर संकट आने का इशारा देता है. मंगलसूत्र अगर अपने आप टूट जाए तो ऐसी स्थिति में सुहागिन महिलाओं को सावधान हो जाना चाहिए. किसी अशुभ स्थिति से बचने के लिए आपको पति की रक्षा और लंबी आयु के लिए तुलसी माता की पूजा करनी चाहिए.



सिंदूर की डिब्बी का गिरना


अगर सिंदूर लगाते समय किसी सुगहागिन महिला के हाथों से सिंदूर की डिब्बी छूटकर नीचे गिर जाए तो इसे बहुत अपशकुन माना जाता है. यह पति पर आयु संकट जैसी अशुभता का संकेत देता है.यह पति के कारोबार या जॉब में परेशानी आने की तरफ भी इशारा करता है. सिंदूर का गिरना बहुत अशुभ माना जाता है. इसी डर से महिलाएं सिंदूर को बहुत संभालकर रखती हैं. फेरों के समय दुल्हन की मांग में ईश्‍वर के आशीर्वाद के रूप में सिंदूर भरा जाता है. 


हर शादीशुदा महिला के लिए सिंदूर बहुत ही पवित्र चीज होती है जो पति के उम्र से जुड़ी होती है. सिंदूर के बिखरने से महिलाों के मन में कई तरह की शंकाएं होने लगती हैं. हर महिल का अपने सिंदूर की डिब्बी से बहुत जुड़ाव होता है और वो उसे संभाल कर रखती हैं. अगर गलती से सिंदूर की डिब्बी हाथ से छूटकर बिखर जाए तो आपको तुरंत भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए. माना जाता है कि इससे पति पर आने वाले सारे संकट टल जाते हैं.


ये भी पढ़ें


जून में इन राशि के लोगों को लगेगा झटका, करियर में आएंगी बड़ी चुनौतियां


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.