Good Luck Mantra: हर काम होगा सफल और विपदा रहेगी दूर, घर से निकलते समय पढ़ें ये चमत्कारी मंत्र
Good Luck Mantra: मंत्रों में इतनी शक्ति होती है कि इसके उच्चारण से सारे बिगड़े काम बनने लगते हैं और सफलता मिलती है. साथ ही मंत्रों के जाप से विपदा दूर रहती है और सकारात्मकता ऊर्चा का संचार होता है.
Good Luck Mantra in Hindi: हिंदू धर्म में मंत्रों के जाप को मत्वपूर्ण माना गया है. पूजा-पाठ के दौरान मंत्रों का जाप करने से भगवान शीघ्र प्रसन्न होते हैं और पूजा सफल मानी जाती है. नियमित रूप से मंत्रों का जाप करने से घर पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी बढ़ता है.
ज्योतिष में भी कई परेशानियों को दूर करने के लिए मंत्रों के जाप को महत्वपूर्ण बताया गया है. यही कारण है कि सुख-समृद्धि, सकारात्मकता, धन लाभ और सफलता के लिए मंत्रों का जाप लाभकारी सिद्ध होता है.
अगर बार-बार आपके काम में बाधा उत्पन्न हो रही है, बनते-बनते काम बिगड़ जाते हैं, इंटरव्यू या परीक्षा में असफल हो जाते हैं तो आप घर से निकलने से पहले इन मंत्रों का जाप जरूर करें. इससे आपको सफलता जरूर मिलेगी. जानते हैं ऐसे खास मंत्रों के बारे में, जिनके जाप से आपके हर कार्य होंगे सफल और संपन्न.
श्री गणेशाय नमः ।।
गणेशजी सभी देवताओं में सर्वप्रथम पूजनीय माने जाते है. इसलिए किसी भी काम की शुरुआत से पहले इनकी पूजा की जाती है. किसी काम में सफलता पाने के लिए आप घर से निकलने से पहले भगवान गणेश की पूजा करें और ‘श्री गणेशाय नमः ।।’ मंत्र का कम से कम ग्यारह बार जाप करें. इससे काम में आने वाली बाधाएं दूर होगी और आपको सफलता मिलेगी.
ॐ ऐं श्रीं भाग्योदयं कुरु कुरु श्रीं ऐं फट्।।
यह भाग्यनोत्ति मंत्र है, जिसके जाप से सोया हुआ भाग्य भी जाग जाता है. साथ ही इसके नियमित जाप से जीवन में सकारात्मकता और सुख-शांति आती है और सारे दुख दूर हो जाते हैं. आप अपनी इच्छानुसार नियमित रूप से इस मंत्र का 11, 21 या 51 बार जाप कर सकते हैं. इससे कार्य में सफलता मिलेगी.
राम लक्ष्मणौ सीता च सुग्रीवों हनुमान कपि ।
पञ्चैतान स्मरतौ नित्यं महाबाधा प्रमुच्यते ।।
यह भगवान श्रीराम का मंत्र है. कार्य में सफलता के लिए बाधा दूर करने के लिए आप इसका जाप कर सकते हैं. जरूरी काम के लिए घर से निकलने से पहले इसका जाप करने से लाभ होता है.
ये भी पढ़ें: Kalki Jayanti 2023: 64 कलाओं से परिपूर्ण इस दिन धरती पर उतरेगा भगवान विष्णु का कल्कि अवतार, जानें फिर क्या होगा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.