Govardhan Puja 2023: गोवर्धन पूजा पर आज जरूर करें ये काम, जीवन में होगा खुशियों का आगमन
Govardhan Puja 2023 Remedies: गोवर्धन पूजा के दिन गोवर्धन भगवान की पूजा की जाती है. इससे साल भर भगवान श्री कृष्ण की कृपा बनी रहती है. इस दिन भगवान को 56 भोग लगाने की परंपरा है.
Govardhan Puja: आज 14 नवंबर को गोवर्धन पूजा है. गोवर्धन पूजा को अन्नकूट पूजा भी कहा जाता है. इस दिन गौ माता और गोवर्धन पर्वत की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. ये पूजा भगवान कृष्ण की लीला से जुड़ी हुई है. माना जाता है कि इस दिन श्री कृष्ण ने इंद्र के अंहकार को तोड़ा था. इसके पीछे उनका उद्देश्य ब्रजवासियों की रक्षा और गौ धन को बचाना था.
यह त्यौहार पूरे भारत में मनाया जाता है लेकिन उत्तर भारत खासकर मथुरा, वृंदावन, नंदगांव, गोकुल, बरसाना में इसकी भव्यता और बढ़ जाती है. आज के दिन कुछ खास उपाय करने से जीवन में खुशियां आती हैं. जानते हैं इन उपायों के बारे में.
गोवर्धन पूजा पर आज जरूर करें ये काम
- ज्योतिष शास्त्र में गाय के गोबर का बहुत महत्व बताया गया है. इस दिन गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाकर इसके सामने दीपक जलाएं. इसके बाद भगवान कृष्ण से सुख- और समृद्धि की प्रार्थना करें.
- इस दिन तुलसी के पौधे में दीपक जलाने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस दिन तुलसी में दीपक दिखाने से विशेष सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. इस दिन तुलसी में जल जरूर अर्पित करना चाहिए.
- इस दिन घर के द्वार पर पांच घी के दीपक जलाना चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. इस दिन घी के दीपक जलाने से भगवान कृष्ण की कृपा बनी रहती है.
- पीपल को भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. इसलिए गोवर्धन पूजा के दिन पीपल के पेड़ में जल चढ़ाने के बाद 7 दीएं दिखाते हैं तो मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद मिलता है.
- इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा करने से जीवन में खुशहाली बनी रहती है और सारी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं. इस दिन भगवान कृष्ण को अन्नकूट का 56 प्रकार के भोग लगाते हैं. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होती है. गोवर्धन पूजा के दिन यह उपाय करने से घर में खुशहाली आती है.
ये भी पढ़ें
श्री कृष्ण ने किया था देवराज इंद्र के अहंकार का नाश, जानें क्यों की जाती है गोवर्धन पूजा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.