Astrology, Grah Gochar 2022, Lucky Zodiac Signs: पंचांग के मुताबिक सितंबर माह में कई ग्रहों का राशि परिवर्तन हो रहा है. सितंबर माह में सबसे पहले 10 सितंबर को बुध कन्या राशि में वक्री होंगे. इसके बाद शुक्र 15 सितंबर को सिंह राशि में अस्त हो रहें हैं. वहीँ सूर्य 17 सितंबर को कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद 24 सितंबर को शुक्र भी कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ऐसे में इन ग्रहों के राशि परिवर्तन या चाल परिवर्तन से सभी राशियों को शुभ- अशुभ फल प्राप्त होगा.
- मेष राशि: भवन सुख और व्यापार में वृद्धि होगी. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. बातचीत में संयम रखें. पारिवारिक सहयोग रहेगा. क्रोध को वश में रखें. खर्च अधिक होगा.
- वृष राशि: आत्म सयंम को बनाये रखें. मन में नकारात्मक विचारों से बचे. वाहन सुख में वृद्धि होगी. मित्रों और जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
- मिथुन राशि: क्रोध पर नियंत्रण रखें. नौकरी में तरक्की होगी. कार्यक्षेत्र पर उच्चाधिकारी का सहयोग मिलेगा, फिर भी कार्यक्षेत्र पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.
- कर्क राशि: आत्मविश्वास में कमी आएगी. कारोबार में सुधार होगा. खर्च बढ़ेगा. क्रोध करना हानिकारक साबित हो सकता है.
- सिंह राशि: धन में वृद्धि होगी. आत्मविश्वास बढ़ेगा. मन प्रसन्न रहेगा. मेहनत अधिक करनी पड़ेगी. नौकरी में अफसरों से वाद-विवाद न करे.
- कन्या राशि: मानसिक शान्ति बनी रहेगी. मित्रों के सहयोग से नौकरी में नए प्रसाव मिलेंगे. परिवार से दूर जाना पड़ा सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. पारिवारिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं.
- तुला राशि: मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं. व्यापार में सुधर होगा. सेहत के प्रति सचेत रहना होगा. निवेश लाभ दे सकता है.
- वृश्चिक राशि: माता का सेहत ख़राब हो सकता है. जीवनसाथी से वाद-विवाद न करें. स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा.
- धनु राशि: नौकरी में तरक्की मिल सकती है. धनलाभ का स्रोत बढ़ेगा. मित्रों का सहयोग मिलेगा.
- मकर राशि: पारिवारिक समस्याएं परेशान करेंगी, परंतु पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. बेकार के वाद-विवाद से बचें. खर्च में वृद्धि होगी. वाहन सुख की प्राप्ति हो सकती है.
- कुंभ राशि: पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी. शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा. खर्च की अधिकता चिंता का विषय बन सकती है. जीवनसाथी से उलझना मानसिक तनाव का कारण बन सकता है. .
- मीन राशि: घर-परिवार में धार्मिक आयोजन के योग बने हैं. आय में वृद्धि होगी. मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. नौकरी में तरक्की मिल सकती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.