Grah Gochar September 2022: 17 और 24 सितंबर इन राशियों के लिए है बेहद खास, बड़े धनलाभ का है प्रबल योग
Grah Gochar September 2022: ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति हर महीने बदलती है. परंतु कभी-कभी कुछ ग्रहों का राशि परिवर्तन कुछ राशियों के लिए बेहद खास होता है.
Grah Gochar Benefits September 2022: सितंबर माह में कुछ खास ग्रहों का राशि परिवर्तन या चाल परिवर्तन हुआ है. ग्रहों के बदलाव से सितंबर माह की 17 और 24 तारीखें इन राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाली है. इस समय इन्हें बड़ा धनलाभ हो सकता है. इन तारीखों में दो बड़े ग्रह राशि बदलने जा रहें हैं. ग्रहों के ये बदलाव इस महीने में कुछ उथल-पुथल करेंगे.
17 सितंबर को होगा सूर्य राशि परिवर्तन
पंचांग के मुताबिक, बुध ग्रह के बाद सूर्य भी राशि परिवर्तन करेंगे. सूर्य 17 सितंबर को सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य का कन्या राशि में गोचर 17 सितंबर की सुबह में होगा.
शुक्र गोचर
इस महीने के अंतिम सप्ताह यानी 24 सितंबर को शुक्र कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र ग्रह का गोचर 24 सितंबर को सुबह 8 बजकर 51 मिनट पर कन्या राशि में होगा. इन राशियों पर शुक्र गोचर का सकारात्मक प्रभाव होगा.
इन राशियों को मिलेगा फायदा
मिथुन (Gemini) राशि: इस राशि वालों के लिए यह गोचर शुभ साबित होने वाला है. इन्हें समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. रिश्ते मजबूत होगें. कोई शुभ समाचार मिल सकता है. मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलेगा.
धनु (Sagittarius) राशि: कार्यस्थल पर इनके कार्यों की तारीफ होगी. व्यापार में लाभ बढ़ेगा. साझेदारी में किया गया व्यापार अच्छा रहेगा.
मेष राशि: सूर्य गोचर से इस राशि वालों को शुभ परिणाम मिलेगा. इनके रुके हुए काम बनने शुरू हो जायेंगे. आपका हर कार्य सफल होगा. सेहत ठीक रहेगी. पुराने रोग से मुक्ति मिलेगी.
कर्क राशि: इस दौरान इनका पारिवारिक जीवन शानदार रहेगा. समाज में मान-सम्मान मिलेगा. पारिवारिक जीवन सफल रहेगा. कार्यस्थल पर सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. हर काम में सफलता मिलेगी.
वृष राशि: ग्रहों के राशि परिवर्तन से आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. कहीं से कोई धन मिल सकता है. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी.
कुंभ राशि: आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. धन संग्रह करने में सफलता मिलेगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.