Grah Gochar 2023: ज्योतिष गणना के अनुसार जनवरी का माह ग्रहों की राशि परिवर्तन और स्थिति परिवर्तन के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण होने जा रहा है क्योंकि इस माह में कई ग्रहों का गोचर होगा.
वैदिक ज्योतिष गणना (Astrology) के अनुसार, 48 घंटे बाद यानी 13 जनवरी 2023 को रात 12 बजकर 07 मिनट पर मंगल वृषभ राशि में मार्गी हो जाएंगे अर्थात वे अब सीधी चाल से चलेंगे. वहीं, बुध सुबह 05.15 मिनट पर उदय होंगे. इन ग्रहों में होने वाला परिवर्तन सभी राशियों को शुभ –अशुभ रूप से प्रभावित करेंगे. हालांकि कुछ राशि वालों को इस दौरान लाभ होगा. आइए जानते हैं किन राशि वालों को विशेष लाभ होने वाला है.
ग्रह गोचर से इन राशियों की धन दौलत में होगी वृद्धि (Transit 2023)
मेष राशि (Aries): मंगल मार्गी का प्रभाव मेष राशि वालों के लिए शुभ होगा. इनके सेहत में सुधार होगा. दोस्तों और रिश्तेदारों से संबंध मजबूत और मधुर होंगे. काफी समस्य से चली आ रही समस्या से मुक्ति मिलेगी या फिर इसमें सुधार आयेगा. अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण लगाने में सफल रहेंगे. प्रेम संबंध में नजदीकियां बढ़ेंगी. व्यापार में लाभ बढ़ेगा तथा उन्हें नई-नई चीजों की जानकारी होगी.
वृषभ राशि (Taurus)- बुध का उदय होना और मंगल मार्गी होना वृषभ राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है. इस दौरान इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. जिससे इन्हें आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. हर काम पूरे होंगे. अपनों का साथ मिलेगा. नौकरी की तलाश कर लोगों को नौकरी मिलेगी. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को कोई शुभ समाचार मिलेगा तथा परीक्षा में सफलता के योग भी हैं.
मिथुन राशि (Gemini)- मंगल और दोनों ग्रहों के गोचर से सिंह राशि वालों को शुभ फल मिलेगा. इस दौरान इन्हें भाग्य का पूरा साथ होगा. कार्यस्थल में समय आपके पक्ष में रहेगा. सहयोगियों और उच्च अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा. जीवन में सुख शांति बनी रहेगी. आय में वृद्धि के योग हैं. संतान के करियर से जुड़ी समस्या का समाधान होगा.
तुला राशि (Libra)- घर-परिवार में कोई धार्मिक आयोजन होने की संभावना है. युवाओं को करियर के क्षेत्र में शुभ समाचार मिलेगा. सेहत बढ़िया रहेगा. लव लाइफ में मजबूती रहेगी. आय के स्रोत बढ़ेंगे. जिसके चलते आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. मानसिक रूप से परिस्थितियां सुधरेगी. दूर-दराज के लोगों से संपर्क स्थापित होगा.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.