Grah Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार समय-समय पर ग्रहों की दिशा में बदलाव होता रहता है. इससे कई शुभ-अशुभ योग बनते हैं. इस समय मिथुन राशि में ग्रहों की बड़ी हलचल हो रही है.


12 जून को शुक्र मिथुन राशि में आ चुके हैं. बुध 14 जून को मिथुन में गोचर कर चुके हैं. वहीं 15 जून को सूर्य भी मिथुन राशि में आ  चुके हैं. मिथुन राशि में ग्रहों की ये हलचल कुछ राशियों पर भारी पड़ने वाली है. जानते हैं इन राशियों के बारे में.


मिथुन राशि (Gemini)


ग्रहों की ये युति मिथुन राशि में हो रही है. इसलिए इस राशि के लोगों पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ेगा. इन ग्रहों के गोचर से मिथुन राशि के लोगों को सावधान रहना होगा. इस समय आपके गुप्त शत्रु सक्रिय हो सकते हैं. इस राशि के लोगों को धन का नुकसान हो सकता है. आपको वित्तीय लेन-देन में सावधान रहना चाहिए. इस समय आपके खर्चे बहुत बढ़ सकते हैं. इस राशि के लोगों को भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर उनकी विधिवत पूजा करनी चाहिए.


तुला राशि (Libra)


तुला राशि के लोगों को इस समय बहुत सावधान रहने की जरूरत है. आपकी सेहत बिगड़ सकती है. आपको किसी भी तरह की समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इस समय आपको किसी भी तरह के वाद- विवाद से दूर रहना चाहिए. अनावश्यक यात्राएं और फिजूलखर्च से आप परेशान हो सकते हैं. तुला राशि वाले लोग इस समय कर्ज की समस्या से परेशान हो सकते हैं. नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए आपको मंत्रों का जाप और दान-पुण्य करना चाहिए.


धनु राशि (Sagittarius)


ग्रहों की हलचल धनु राशि वालों का आर्थिक पक्ष बिगाड़ सकती है. इस दौरान आपका धन कहीं फंस सकता है जिसे वापस लेने में आपको बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इस समय आपको किसी भी तरह के निवेश से बचना चाहिए वरना आपका भारी नुकसान हो सकता है. यह समय आपके लिए अनुकूल नहीं है. इस राशि के लोगों को सुबह उठकर आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. 


ये भी पढ़ें


निर्जला एकादशी पर ये उपाय बदल देगें भाग्य, एक बार करके देखें लक्ष्मी जी हो जाएंगी मेहरबान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.