Grah Gochar in October 2022, Planets Yuti in Libra: ज्योतिष की दृष्टि में अक्टूबर का महीना बहुत ही महत्वपूर्ण होगा. इस महीने में ग्रहों का भारी हलचल होने जा रहा है. कुछ मुख्य ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहें है, तो कुछ अपनी चाल बदलने जा रहें हैं. यहां तक की 4 ऐसे मुख्य ग्रह हैं, जो एक ही राशि तुला में गोचर कर संचरण करेंगे. तुला राशि में चार ग्रहों की युति का व्यक्ति के जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ेगा. चार ग्रहों की युति को ज्योतिष शास्त्र में स्टेलियम (Stellium Gochar) कहा जाता है.

   


स्टेलियम गोचर (Stellium Gochar)  क्या है?


जब एक राशि में तीन या तीन से अधिक ग्रह एक साथ विराजमान होते हैं, तो इसे स्टेलियम कहते हैं. अर्थात एक राशि में 3 या तीन से अधिक ग्रहों की युति को स्टेलियम कहते हैं.


तुला राशि में 4 चार ग्रहों की युति


ज्योतिष के अनुसार अक्टूबर महीने में तुला राशि में चार मुख्य ग्रह सूर्य, शुक्र, बुध और केतु विराजमान होंगे. ये चारों ग्रह तुला राशि में एक साथ रहकर एक अद्भुत युति बनायेंगे. किसी भी व्यक्ति के जीवन में इन चारों ग्रहों का महत्वपूर्ण प्रभाव होता है. इन चारों ग्रहों के द्वारा बनी युति का मानव जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ेगा.


ज्योतिष गणना के मुताबिक़, सूर्य 17 अक्टूबर को कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेंगे. इसके अगले ही दिन यानी 18 अक्टूबर को शुक्र भी कन्या राशि से ही तुला राशि में प्रवेश करेंगे. वहीं ग्रहों के राजकुमार बुध 26 अक्टूबर को तुला राशि में गोचर करेंगे. यहां पर सूर्य, शुक्र और बुध के प्रवेश से पहले ही केतु विराजमान होंगे. ऐसे में ग्रहों की इस युति से मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या को विशेष हानि होने वाली है.


तुला राशि में चार ग्रहों की युति के प्रभाव से मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशियों को व्यापार और नौकरी में कठिनाइयों का समाना करना पड़ेगा. वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है. जीवन साथी से तनाव मिल सकता है. इन्हें आर्थिक क्षति हो सकती है. सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी.


October Horoscope 2022: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या राशि वालों का जानें मासिक राशिफल


October Horoscope 2022: तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों का जानें मासिक राशिफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.