Astrology, Five Grah Rashi Parivartan 2022: कई महत्वपूर्ण ग्रहों के राशि परिवर्तन (Grah Rashi Parivartan 2022) और चाल परिवर्तन के कारण जुलाई का महीना बेहद खास रहने वाला है. इस महीने में बुध (Mercury Transit), शुक्र (Venus Transit) और सूर्य (Sun Transit) अपनी राशि में परिवर्तन करेंगे. शनि (Shani Vakri) और गुरु (Guru Vakri) अपनी चाल में परिवर्तन करके वक्री अवस्था में आ जाएंगे. विभिन्न में ग्रहों का राशि और चाल में परिवर्तन सभी राशियों के ऊपर प्रभाव डालेगा. इस बदलाव का असर जुलाई महीने में सभी लोगों के लिए मिला जुला रहने वाला है.


इन पांच ग्रहों का होगा राशि और चाल परिवर्तन (Five Planets will change their position or Rashi)



  • बुध का राशि परिवर्तन (Budh Rashi Parivartan): नवग्रहों में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. बुध वृषभ राशि से निकलकर 2 जुलाई को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. यह 16 जुलाई को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे और 31 जुलाई को सिंह राशि में चले जाएंगे.

  • शनि वक्री (Shani Vakri): न्याय के देवता शनि देव महाराज 12 जुलाई को दोपहर में मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इस समय शनि देव महाराज कुंभ राशि में वक्री अवस्था में हैं. इसके बाद शनि मकर राशि में प्रवेश करेंगे.

  • शुक्र का राशि परिवर्तन (Shukra Rashi Parivartan): धन और वैभव के स्वामी शुक्र ग्रह 13 जुलाई को सुबह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि में सूर्य और बुध के पहले से ही विराजमान होने के कारण त्रिग्रही योग बन जाएगा.

  • सूर्य का राशि परिवर्तन (Surya Rashi parivartan, Sun Transit): चराचर जगत को प्रकाशमान करने वाले ग्रहों के राजा सूर्य 16 जुलाई को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य का गोचर संक्रांति के नाम से जाना जाता है. इसलिए 16 जुलाई को कर्क संक्रांति का व्रत रखा जाएगा.

  • बृहस्पति  वक्री (Guru Vakri): देवों के गुरु बृहस्पति जुलाई में उल्टी चाल में चलेंगे. यह 28 जुलाई को मीन राशि में वक्री अवस्था में गोचर करेंगे.


राशियों पर पड़ेगा ये प्रभाव (effect On Zodiac Sings)


ग्रहों के राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पर पडेगा. मेष, मकर, सिंह, मिथुन और कर्क पर ग्रहों की स्थिति में बदलाव का खास असर पड़ने वाला है. इन्हें आर्थिक संपन्नता प्राप्त होगी. स्वास्थ्य संबंधी लाभ होगा. कारोबार में वृद्धि होगी. कर्क, कन्या, वृश्चिक और तुला राशि वाले जातकों को अपने व्यापार और कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. धन संबंधी समस्या से जूझना होगा. वृषभ, धनु और मीन राशि वाले जातकों पर बड़े ग्रहों की स्थिति के बदलाव से जुलाई के महीने में मिलाजुला असर होने की संभावना है.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.