Grahan 2022 Date Calendar : ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण की स्थिति का विस्तार से वर्णन किया गया है. पौराणिक ग्रंथ भी बताते हैं कि जब सूर्य ग्रहण या चंद्र ग्रहण की स्थिति बनती है तो इस खगोलीय घटना का असर देश-दुनिया पर तो पड़ता ही है साथ ही साथ मेष से लेकर मीन राशि तक के लोगों पर पर इसका प्रभाव पड़ता है. बीते दिनों सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण लग चुके हैं. इस वर्ष यानि 2022 में कुल चार ग्रहण की स्थिति बनी हुई है, जिसमें से दो ग्रहण लग चुके हैं. अब अगला ग्रहण कब लगने जा रहा है, आइए जानते हैं-


पहला सूर्य ग्रहण लग चुका है (First Solar Eclipse 2022 in India) 
साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल, शनिवार 2022 को लग चुका है. यह आंशिक ग्रहण था. जिसका असर दक्षिणी/पश्चिमी अमेरिका, पेसिफिक अटलांटिक और अंटार्कटिका में मिलेगा. 


इस साल का पहला चंद्र ग्रहण लग चुका है (Chandra Grahan 2022)
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार 2022 का पहला चंद्र ग्रहण 15, 16 मई को लगा था. इसका प्रभाव दक्षिणी/पश्चिमी यूरोप, दक्षिणी/पश्चिमी एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, पैसिफिक, अटलांटिक, अंटार्कटिका, हिन्द महासागर पर था. भारत में इसका असर नहीं था.


दूसरा सूर्य ग्रहण कब लग रहा है? (Second Solar Eclipse 2022)
हिंदू कैलेंडर के अनुसार साल 2022 का दूसरा सूर्य ग्रहण मंगलवार 25 अक्टूबर को होगा. यह भी आंशिक ही होगा. हिंदू पंचांग अनुसार यह ग्रहण 25 अक्टूबर मंगलवार शाम 16:29:10 बजे से 17:42:01 बजे तक रहेगा. जो यूरोप, दक्षिणी/पश्चिमी एशिया, अफ्रीका और अटलांटिका में दिखेगा. इसका प्रभाव भारत में नहीं रहेगा.


दूसरा चंद्र ग्रहण कब लग रहा है? (Second Lunar Eclipse 2022)  
2022 का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण 8 नवंबर को लगेगा, इसका प्रभाव भारत समेत दक्षिणी/पूर्वी यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, पेसिफिक, अटलांटिक और हिंद महासागर में देखने को मिलेगा. यह समय भारतीय समयानुसार है. ये सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, इसलिए भारत में इस ग्रहण का धार्मिक प्रभाव और सूतक मान्य नहीं होगा.


एक साल में कितने ग्रहण लग सकते हैं
खगोलशास्त्रियों के अनुसार 18 साल के अंदर कुल 41 सूर्य ग्रहण लगते हैं, लेकिन एक साल में अधिकतम पांच ग्रहण हो सकते हैं.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Mars Transit 2022 : मंगल मीन राशि में कर चुके हैं प्रवेश, इन राशि वालों को अपने गुस्से और खर्चों पर रखना होगा कंट्रोल


Jyeshta Month 2022 : ज्येष्ठ मास में सुबह उठकर करें ये काम, बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा, दूर होगा ग्रहों का दोष