Grahan Yog Effects: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह-नक्षत्रों के स्थिति में परिवर्तन से कई तरह के शुभ-अशुभ योग बनते हैं. यह योग हर किसी को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करते हैं. शुभ योग बनने पर व्यक्ति खुशहाली से जीवन जीता है. वहीं इसके विपरीत कुंडली में अशुभ योग बनने से व्यक्ति जीवन भर परेशान रहता है. इन अशुभ योगों में से एक योग है ''ग्रहण योग''. ज्योतिष शास्त्र में इसे बहुत अशुभ माना जाता है. 


तुला राशि में बना खतरनाक ग्रहण योग


यह खतरनाक ग्रहण योग आज यानि 25 जुलाई 2023 को तुला राशि में दोपहर 11 बजकर 13 मिनट पर बना है.  यह योग 27 जुलाई को शाम 7 बजकर 28 मिनट पर समाप्त होगा. इस अशुभ योग के बनने से अगले दो दिनों तक विशेष सावधानी बरतनी होगी.



'ग्रहण योग'ऐसे बनता है


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु-केतु और चंद्रमा विशेष ग्रह होते हैं. जब कुंडली में राहु या केतु में से किसी के भी साथ और चंद्रमा की युति बनती है, तब ग्रहण योग का निर्माण होता है. वर्तमान समय में केतु का गोचर तुला राशि में हो रहा है. मंगलवार से यहां पर चंद्रमा का राशि परिवर्तन हो रहा है. जिससे तुला राशि में ग्रहण योग जैसी स्थिति बन रही है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण योग का प्रभाव इतना ज्यादा हो सकता है कि व्यक्ति परेशान हो जाता है.


ग्रहण योग के नुकसान


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण योग का असर व्यक्ति के मन -मस्तिष्क पर पड़ता है. इसकी वजह से जातक को तनाव, ओवरथिंकिंग, आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ग्रहण योग के कारण व्यक्ति को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं भी हो जाती हैं. शिक्षा और खेल के क्षेत्र में काफी उतार-चढ़ाव रहते हैं. इस दोष के कारण व्यक्ति में आत्मविश्वास की कमी आ जाती है. ग्रहण योग की वजह से व्यक्ति को हर क्षेत्र में हानि होने लगती है. शत्रु परेशान करने लगते हैं. यह दोष माता के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव डालता है.


ग्रहण योग से बचने के उपाय


ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण योग के प्रभाव को कम करने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं. ग्रहण योग बनने पर मंदिर जाकर शिवलिंग का जलाभिषेक करना चाहिए. अगर इस दिन बुधवार पड़ रहा हो तो गणेश जी की पूजा करना चाहिए. केतु ग्रह से बनने वाले दोष गणेश जी की पूजा से दूर होते हैं. बुधवार को गाय की सेवा करने और निर्धन लोगों की मदद और दान करने से भी यह दोष दूर होता है.


ये भी पढ़ें


बल और साहस बढ़ाता है मंगलवार को किया गया ये उपाय, आप भी जान लें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.