Managal Gochar Effect 2022: ज्योतिष शास्त्र में मंगल का राशि परिवर्तन विशेष महत्वपूर्ण बताया गया है. इन्हें साहस, शौर्य व पराक्रम का कारक ग्रह माना जाता है. पंचांग के मुताबिक़, मंगल ग्रह 10 अगस्त 2022, बुधवार को रात 09 बजकर 43 मिनट पर वृषभ राशि में प्रवेश चुके हैं और ये यहां पर 14 अक्टूबर 2022 दिन शुक्रवार तक विराजमान रहेंगे.
मंगल इस राशि में रहकर 14 अक्टूबर तक इन राशियों पर अपनी कृपा बरसाएंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन राशियों पर मंगल ग्रह की कृपा होती है, उनका जीवन सुख-समृद्धि से भरा रहता है. आइये जानें 14 अक्टूबर 2022 तक किन राशियों के लिए मंगल गोचर शुभ है.
इन राशियों पर मंगल का पड़ेगा मंगलकारी प्रभाव
कर्क (Cancer): कर्क राशि के जातकों को इस दौरान नौकरी में तरक्की मिल सकती है. जो लोग नौकरी की तलाश कर रहें हैं. उन्हें इसे जुड़ा शुभ समाचार मिल सकता है. इनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा. यदि कोई कर्ज चल रहा है तो इस दौरान इन्हें इससे मुक्ति मिल जाएगी.
वृषभ (Taurus): वृष राशि वालों के लिए यह समय बेहद शुभ होगा है. इन्हें किसी बड़े विवाद से मुक्ति मिल सकती है. नौकरी करने वाले लोगों की तरक्की हो सकती है. व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा.
कुंभ राशि (Aquarius): मंगल वृष राशि में रहकर कुंभ राशि वालों के लिए विशेष लाभकारी साबित होंगे. इस दौरान इनका दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. इस दौरान आप नया घर या नया वाहन खरीद सकते हैं.
धनु (Sagittarius): 14 अक्टूबर तक का समय धनु राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहेगा. इस दौरान इनकी आय बढ़ेगी. इन्हें हर काम में सफलता मिलेगी.
सिंह (Leo): मंगल देव की कृपा से सिंह राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. नौकरी और व्यापार में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे. पारिवारिक खुशहाली बनी रहेगी. निवेश के लिए समय अनुकूल है. इस लिए जो लोग निवेश करना चाहते हैं वे निवेश कर सकते हैं. व्यापार में निवेश उत्तम फलदायी होगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.