Gudi Padwa 2025: गुड़ी पड़वा के पर्व का बहुत महत्व है. हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गुड़ी पड़वा मनाया जाता है. इस दिन से हिंदू नव वर्ष की शुरूआत होती है साथ ही इसी तिथि से चैत्र नवरात्रि भी शुरू होते हैं. गुड़ी पड़वा को खास तौर से महाराष्ट्र में बहुत धूम धाम से मनाते हैं. इस दिन को कर्णाटक और आन्ध्र प्रदेश में रहने वाले उगादी के रूप में मनाते हैं. गुड़ी पड़वा और उगादि दोनों एक ही दिन मनाये जाते हैं. इस दिन मां दुर्गा की पूजा करने से साधक की हर मनोकामना पूर्ण होती है. गुड़ी पड़वा का पर्व 30 मार्च, 2025 रविवार के दिन पड़ रहा है.
गुड़ी पड़वा 2025 तिथि (Gudi Padwa 2025 Tithi)
प्रतिपदा तिथि की शुरूआत 29 मार्च को शाम 4.27 मिनट पर होगी.
वहीं प्रतिपदा तिथि 30 मार्च को दोपहर 12.49 मिनट पर समाप्त होगी.
शुभ योग (Shubh Yog)
पंचांग के अनुसार गुड़ी पड़वा के दिन बनने वाले राजयोग में इंद्र योग का सहयोग रहेगा. इस दिन इंद्र योग शाम 5.54 मिनट तक रहेगा. इसके साथ ही इस दिन बव, बालव और कौलव करण के योग हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हिंदू नव वर्ष इस 3 राशियों के लिए शुभ रहने वाला है.
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों के लिए नव वर्ष और गुड़ी पड़वा लकी शुभ रहेगा. इस दौरान आपके अपने कार्यों में सफलता हासिल होगी. नए अवसर जिंदगी में मिलेगी और आप सफलता की राह पर आगे बढ़ेंगे.
कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वालों के लिए नव वर्ष लकी रहेगा. आप मुश्किलें इस वर्ष आसान हो सकती है. आपके कार्य पूर्ण रुप से सफल होंगे. किसी नए कार्य की शुरूआत कर सकते हैं.
धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि वालों के लिए हिंदू नव वर्ष बेहद लकी साबित होगा. इस राशि के लोगों को विदेश जाने का और कार्य करने का मौका प्राप्त हो सकता है. कर्ज से मुक्ति मिलेगी और आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी.
March Pradosh Vrat 2025: मार्च में प्रदोष व्रत कब-कब ? डेट और पूजा मुहूर्त यहां जान लें
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.