Guggal Dhoop Rules: धूप देने से जहां मन शांत होता है, वहीं पर‍िवार में रहने वाले सदस्य भी स्वस्थ रहते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं घर में क‍िसी भी तरह की नकारात्‍मकता प्रवेश नहीं कर पाती. इससे ग्रहों से होने वाली परेशानी भी कम होने लगती है. साथ ही ग्रह-क्‍लेश की समस्‍या और रोग भी दूर होते हैं. आइए यहां जानते हैं किस तरह से धूप दें और इसके क्या होते हैं फायदे.


धूप के नियम और फायदे



  • घर में सप्ताह में एक या दो बार नीम के पत्ते की धूनी जलाएं. ऐसा करने से वास्तुदोष खत्म होता है और सभी तरह के जीवाणु नष्ट हो जाते हैं.

  • अगर घर पर किसी की बुरी नजर लगी है या किसी ने कुछ तंत्र-मंत्र कर रखा है, तो जावित्री, गायत्री और केसर को मिलाकर कूट लें. फिर उसमें गुग्गल मिला लें और इस मिश्रण की धूप न‍ियम‍ित रूप से शाम के समय करें. 21 दिन तक ऐसा करने से बुरी नजर और तंत्र-मंत्र से छुटकारा मिलेगा.

  • प्रत्‍येक शनिवार को शाम के समय पीपल की पूजा करने के बाद धूप और दीप जलाएं. ऐसा करने से जीवन में धन और समृद्दि के मार्ग खुल जाते हैं और शनिदोष भी दूर होता है.

  • अगर आपके काम बन नहीं रहें हैं तो पीली सरसों, गुगल, लोबान, गौघृत को आपस में मिलाकर धूप बना लें और सूर्यास्त के बाद उपले जलाकर ये सभी सामग्री उसमें डाल दें. इसके बाद इसका धुआं घर में द‍िखा दें. ऐसा लगातार 21 दिन तक करें. थोड़े दिन बाद काम बनते नजर आएंगे.

  • हमेशा ईशान कोण में धूप को रखें ताकि उसकी खुशबू घर के सभी कमरों में फैल जाए.

  • धूप रखते समय ईश्‍वर से यह प्रार्थना भी करें क‍ि उनकी कृपा हमेशा ही बनी रहे.

  • धूप देने से पहले घर की सफ़ाई जरूर करें साथ ही खुद भी पवित्र हों.

  • वैसे तो न‍ियम‍ित रूप से धूप देनी चाह‍िए. लेक‍िन अगर आप रोज धूप नहीं दे पाते हैं, तो तेरस, चौदस, अमावस्या और तेरस, चौदस तथा पूर्णिमा को सुबह-शाम धूप जरूर दें.

  • मान्यता है कि सुबह दी जाने वाली धूप देवगणों के लिए, शाम को दी जाने वाली धूप पितरों के लिए और शाम की धूप भी देवगणों के लिए दी जा सकती है.

  • धूप देने से मन, शरीर और घर में शांति बनी रहती है. 

  • इससे देवदोष, पितृदोष, वास्तुदोष और ग्रहदोष समाप्त होते हैं.

  • धूप देने से सभी तरह के रोग और शोक मिट जाते हैं.


नोट: लोबान को घर में जलाने से पहले किसी जानकार की राय जरूर लें. 


ये भी पढ़ें :- Nagkesar Ke Upay: ये छोटा-सा फूल कुछ ही दिनों में कर देगा पैसों की बारिश, जानिए इससे जुड़े कुछ खास उपाय


Tips For Graha Dosh: खराब ग्रह दशा से होती हैं दुर्घटनाएं, इन उपायों से करें दूर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.